Fact Check : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का 2021 का वीडियो अब वायरल
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें भीड़ से उलझते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि वे खटीक है। उलटा लटकाकर पीटते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को मदन दिलावर के शिक्षा मंत्री बनने के बाद का बताकर वायरल कर रहे हैं।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Mar 6, 2024 at 07:05 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें भीड़ से उलझते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि वे खटीक है। उलटा लटकाकर पीटते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को मदन दिलावर के शिक्षा मंत्री बनने के बाद का बताकर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। वर्ष 2021 के वीडियो को अब वायरल किया जा रहा है। उस वक्त मदन दिलावर विपक्ष में थे। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद नई सरकार में उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर आदर्श देवासी ने 5 मार्च को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावार के एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया, “यह है राजस्थान के शिक्षा मंत्री मंदन दिलावर जी जो गुर्जर समाज को यह कह कह रहे है कि मैं बणिया ब्रहामण नहीं हूं उल्टा लटकाकर मारता हूं हमने बहुत सो सीधा किया है तो मन्श्री जी आपको इसी जनता ने जिताया है आपको धैर्य रखकर जनता की समस्याओं को सुनना चाहिए।”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने मदन दिलावर के वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इनविड टूल की मदद से इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन कीफ्रेम्स को गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया गया। हमें राजस्थान तक नाम के यूट्यूब चैनल पर असली वीडियो मिला। इसे 10 अक्टूबर 2021 को अपलोड करते हुए लिखा गया कि ‘BJP MLA ने दी खुलेआम धमकी , उल्टा लटका कर मारता हूं’!
जांच को आगे बढ़ाते हुए यूट्यूब यूटबब पर संबंधित पोस्ट के आधार पर कीवर्ड की मदद से पुरानी खबर को सर्च किया गया। न्यूज 18 की वेबसाइट पर हमें एक खबर मिली।
इसे 12 अक्टूबर 2021 को पब्लिश की गई थी। इसमें बताया गया, “बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने वीडियो संदेश जारी कर माना है कि उन्होंने गुस्से में आकर ग्रामीणों से असभ्य भाषा में बोला था। जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र के मंडा गांव में शनिवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्रामीणों से हुई तकरार के बाद अब विधायक मदन दिलावर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि जिस भाषा का प्रयोग किया गया, वह असभ्य भाषा थी। मुझे ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था।”
पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, जयपुर के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री बनने के बाद मदन दिलावर ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।
जांच के अंत में शिक्षा मंत्री के पुराने वीडियो को अब वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर आदर्श देवासी को 10 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का वायरल वीडियो पुराना साबित हुआ। उनके 2021 के एक वीडियो को कुछ लोग शिक्षा मंत्री बनने के बाद का बताकर वायरल करके भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
- Claim Review : यह है राजस्थान के शिक्षा मंत्री मंदन दिलावर जी जो गुर्जर समाज को यह कह कह रहे है कि मैं बणिया ब्रहामण नहीं हूं उल्टा लटकाकर मारता हूं
- Claimed By : फेसबुक यूजर आदर्श देवासी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...