Fact Check : कपिल शर्मा शो पर पहुंचे अक्षय कुमार और अजय देवगन के वीडियो को एडिट करके किया जा रहा है वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि अक्षय कुमार और अजय देवगन के वायरल वीडियो को एडिट कर तैयार किया गया है। कपिल शर्मा शो में स्क्रीन पर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप का वीडियो नहीं चलाया गया था। कुछ लोग एडिटेड वीडियो को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Feb 23, 2024 at 05:37 PM
- Updated: Feb 23, 2024 at 05:50 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अजय देवगन और अक्षय कुमार को स्क्रीन पर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप का वीडियो देखते हुए दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीष कश्यप दोनों एक्टर्स के किसी विज्ञापन के बारे में बोल रहे हैं।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। अलग-अलग वीडियो को जोड़कर यह वीडियो तैयार किया गया है। असल वीडियो में कपिल शर्मा स्क्रीन पर दोनों कलाकारों की फोटो पर किए गए कमैंट्स को पढ़ रहे हैं, जिसे एडिट कर बदल दिया गया।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Rajesh Sahoo Swarnkar’ ने 20 फरवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “*अजय देवगन, अक्षय कुमार को धो डाला, दोनों निर्लज्जों की तरह स्टूडियो में सुनते रहे*
जियो मनीष कश्यप भाई जय सियाराम।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने एक-एक करके वायरल वीडियो के बारे में सर्च करना शुरू किया।
पहला वीडियो :
हमने सबसे पहले अजय देवगन के वीडियो को सर्च किया। हमें सेट इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड मिला। 16 नवंबर 2021 को अपलोड वीडियो के अनुसार, स्क्रीन पर कपिल शर्मा फोटोज पर किए गए कमैंट्स पढ़ रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है, जब फिल्म भुज द प्राइड आफ इंडिया के प्रमोशन के लिए अजय देवगन, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। उसी वीडियो को एडिट कर अब गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में इस्तेमाल अजय देवगन और तब्बू का वीडियो भी हमें पुराना मिला। वीडियो को 16 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया है।
अक्षय कुमार का वीडियो
जांच में आगे हमने अक्षय कुमार के वीडियो की पड़ताल की। सेट इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 1 अगस्त 2023 को असली वीडियो अपलोड मिला। हमने वीडियो को पूरा देखा, इसमें भी हमें वायरल वीडियो जैसा कोई दृश्य नहीं मिला। यह वीडियो उस समय का जब अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन के लिए आए थे।
वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए अक्षय का अन्य वीडियो यहां देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो को लेकर हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से बातचीत की। उन्होंने वीडियो को एडिटेड बताया है।
अंत में हमने एडिटेड वीडियो को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर राउरकेला का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि अक्षय कुमार और अजय देवगन के वायरल वीडियो को एडिट कर तैयार किया गया है। कपिल शर्मा शो में स्क्रीन पर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप का वीडियो नहीं चलाया गया था। कुछ लोग एडिटेड वीडियो को गलत दावे से शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : अक्षय कुमार और अजय देवगन का वायरल वीडियो।
- Claimed By : फेसबुक यूजर - Rajesh Sahoo Swarnkar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...