Fact Check: दिलजीत दोसांझ के नाम से वायरल हो रहा यह ट्वीट फर्जी है
दिलजीत दोसांझ के नीम से वायरल ट्वीट फर्जी है। उन्होंने 2024 किसान आंदोलन को लेकर ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Feb 20, 2024 at 07:03 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर हालिया चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कई दावे वायरल किए जा रहे हैं। अब इसी से जोड़ते हुए बॉलीवुड एक्टर और गायक दिलजीत दोसांझ के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है, जिसमें लिखा गया है- “काश किसानों की तरह अगर पढ़े-लिखे लोग भी सड़कों पर आ जाते तो न एयरपोर्ट बिकता, न रेलवे स्टेशन, न नौकरी जाती, न जीडीपी गिरती।” दावा किया जा रहा है कि यह ट्वीट दिलजीत दोसांझ ने किया है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा ट्वीट दिलजीत ने नहीं किया। यह एक फर्जी अकाउंट से किया गया ट्वीट है। इस फर्जी स्क्रीनशॉट को 2022 में भी वायरल किया गया था।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Dinesh Kumar Dhiman (दिनेश कुमार धीमन) ने यह पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा गया है: “काश किसानों की तरह पढ़े-लिखे लोग भी सड़कों पर आ जाते, न एयरपोर्ट बिकता, न रेलवे स्टेशन, न LIC, BPCL बिकती, न नौकरी जाती, न बेरोजगारी बढ़ती, न जीडीपी गिरती!”
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
यह स्क्रीनशॉट एक बार पहले भी 2022 किसान आंदोलन के दौरान वायरल हुआ था। उस समय भी विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। उस समय हमने वायरल पोस्ट में नजर आ रहे ट्विटर हैंडल @Diljitdosanjhi को सर्च किया था। हमें पता चला था कि यह हैंडल अब एक्जिस्ट ही नहीं करता है। वे बैक मशीन पर ढूंढ़ने पर हमें इस पेज के 7 और 8 दिसम्बर 2020 के 2 स्क्रीनशॉट्स मिले थे । मगर, यहाँ ब्लू टिक नहीं था। यानी कि यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं था। साथ ही ट्विटर हैंडल में दिलजीत के नाम के अंत में एक्स्ट्रा आई (i) लगाया गया था। दिलजीत का असली ट्विटर हैंडल उन्हीं के नाम से है, लेकिन उसके अंत में (i) नहीं लगा हुआ है।
इसके बाद हमने दिलजीत के असली ट्विटर हैंडल को खंगाला। उनके ट्विटर हैंडल पर हमें 2022 किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्वीट्स दिखे, लेकिन 2024 किसान आंदोलन को लेकर उनका कोई ट्वीट नहीं मिला। हमें उनके अकाउंट में कहीं भी वायरल ट्वीट या इससे मिलता-जुलता कोई ट्वीट नहीं मिला।
हमने ज्यादा जानकारी के लिए पंजाबी जागरण के लिए एंटरटेनमेंट कवर करने वाली पत्रकार तेजिंदर कौर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल हो रहा ट्वीट दिलजीत दोसांझ ने नहीं किया, बल्कि उनके नाम से बने किसी फर्जी अकाउंट से किया गया था।
फेसबुक पर वायरल पोस्ट Dinesh Kumar Dhiman (दिनेश कुमार धीमन) नामक यूजर ने शेयर की है। इस यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर के 4 हजार से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: दिलजीत दोसांझ के नीम से वायरल ट्वीट फर्जी है। उन्होंने 2024 किसान आंदोलन को लेकर ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया।
- Claim Review : काश किसानों की तरह पढ़े-लिखे लोग भी सड़कों पर आ जाते, न एयरपोर्ट बिकता, न रेलवे स्टेशन, न LIC, BPCL बिकती, न नौकरी जाती, न बेरोजगारी बढ़ती, न जीडीपी गिरती!: दिलजीत दोसांझ
- Claimed By : फेसबुक यूजर Dinesh Kumar Dhiman
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...