Fact Check: अलग-अलग कपड़े पहनकर लोगों को बेवकूफ बनाने का योगी का बयान विपक्ष पर कसा गया तंज है
अलग-अलग जगह अलग-अलग कपड़े पहनकर लोगों को बेवकूफ बनाने का योगी आदित्यनाथ का बयान राम मंदिर पर विपक्षी दलों की राजनीति पर कसा गया तंज था। उनका यह बयान प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में भी पीएम मोदी से संबंधित नहीं था, जैसा कि वायरल वीडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है। साथ ही वायरल क्लिप एडिटेड है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jan 19, 2024 at 01:59 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राम मंदिर अभिषेक समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ चैनलों को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने राम मंदिर अभिषेक समारोह से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की थी। इसी इंटरव्यू के एक वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने कपड़ों और वेशभूषा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा। वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना भी जा सकता है कि जो कपड़े घर के अंदर पहनते हैं, वही कपड़े पहनकर बाहर भी जाते हैं और इसे लेकर उनके मन में कोई दुविधा भी नहीं है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि योगी आदित्यनाथ का कपड़ों को लेकर दिया गया बयान राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर कसा गया तंज था। अपनी बातचीत के दौरान वह स्पष्ट रूप से कहते हैं कि हमें अपनी पहचान को लेकर कोई दुविधा नहीं है। यह नहीं हो सकता है कि घर के अंदर टीका लगाएंगे और बाहर गोल टोपी पहनकर घूमने लगेंगे। योगी कहते हैं कि हमें इस तरह की कोई दुविधा नहीं है और यही वजह है कि हम जो कपड़ा या बाना घर के अंदर पहनते हैं, वही पहनकर बाहर भी जाते हैं। उनके इसी बयान के एक हिस्से को दुष्प्रचार की मंशा से भ्रामक संदर्भ में पीएम मोदी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Jaswant Verma’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “यूपी के सीएम योगी का पीएम मोदी के बार बार पहनावा बदलने पर तीखा कटाक्ष…..निशाना बिलकुल सटीक है….।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ इंडिया टीवी के प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वह कहते हैं, “….हमें कोई दुविधा नहीं है। जो अंदर है, जो बाहर है। घर के अंदर जैसा कपड़ा पहनते हैं, वैसे कपड़े पहनकर बाहर भी जाते हैं। मंचों पर भी जाते हैं…..कहीं जाना हो देश में दुनिया में, वही बाना पहनेंगे। ऐसा थोड़े है कि अलग-अलग जगह अलग-अलग बाना पहनकर लोगों को बेवकूफ बनाएं। ये कोई रंगमंच नहीं है।”
स्पष्ट है कि वायरल हो रहा क्लिप एडिटेड और पूरे इंटरव्यू का एक अंश है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है। वायरल क्लिप में इंडिया टीवी का लोगो लगा हुआ है। सर्च में योगी आदित्यनाथ के इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो हमें इंडिया टीवी के वेरिफाइड यू-ट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 17 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया है।
इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से जब पूछा जाता है कि आप पर यह आरोप लग रहा है कि आप या मोदी या बीजेपी या आरएसएस किस बात का श्रेय ले रहे हैं, जबकि यह सब कुछ कोर्ट के आदेश से हुआ है। इसके जवाब में योगी कहते हैं, “…..हम कब बोल रहे हैं…. श्रेय कहां ले रहे हैं हम लोग। हम तो रामभक्त बनकर जा रहे हैं। सेवक बनकर जा रहे हैं।”
वह आगे कहते है, “किसने रोका था कांग्रेस को वहां जाने से…..समाजवादी पार्टी या अन्य दलों को किसने वहां जाने से रोका। निमंत्रण तो सबको मिला है और श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र ने सबको आमंत्रण दिया है। राम भक्त बनके सब लोग आएं न। जैसे मैं जय श्री राम बोल सकता हूं, वैसे ही ये लोग भी बोले न जोर से। बोलने की हिम्मत तो दिखाएं।” यहीं पर वह कहते हैं, “देखिए दोनों नहीं हो सकता है। घर के अंदर टीका लगाएंगे और बाहर आएंगे तो गोल टोपी लेकर घूमने लग जाएंगे। दोनों काम कैसे हो पाएगा। भाई आप अपनी पहचान को क्यों छिपाना चाहते हैं…क्यों छिपा रहे हैं….और यही दुविधा जो है, उनकी दुर्गति का कारण है। हमें कोई दुविधा नहीं है, जो अंदर है, वही बाहर है। घर के अंदर जैसा कपड़ा पहनते हैं, वैसे कपड़े पहनकर बाहर भी जाते हैं। मंचों पर भी जाते हैं…..कहीं जाना हो देश में दुनिया में, वही बाना पहनेंगे। ऐसा थोड़े है कि अलग-अलग जगह, अलग-अलग बाना पहनकर लोगों को बेवकूफ बनाएं। ये कोई रंगमंच नहीं है।”
स्पष्ट है कि अलग-अलग जगह अलग-अलग कपड़े पहनकर लोगों को बेवकूफ बनाने का योगी आदित्यनाथ का बयान राम मंदिर को लेकर विपक्षी दलों के बर्ताव पर दिया गया बयान है। विश्वास न्यूज ने मुख्यमंत्री का इंटरव्यू लेने वाले इंडिया टीवी के पत्रकार सौरभ शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने भी स्पष्ट करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ का यह बयान विपक्षी दलों की राजनीति पर कसा गया तंज था। उन्होंने कहा, “इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई लेना-देना नहीं है।”
वायरल वीडियो क्लिप को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांच हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। राम मंदिर से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। इससे पहले राम मंदिर से संबंधित एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि राम मंदिर का निर्माण वहां नहीं हो रहा है, जहां पर विवादित ढांचा मौजूद था। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया था, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: अलग-अलग जगह अलग-अलग कपड़े पहनकर लोगों को बेवकूफ बनाने का योगी आदित्यनाथ का बयान राम मंदिर पर विपक्षी दलों की राजनीति पर कसा गया तंज था। उनका यह बयान प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में भी पीएम मोदी से संबंधित नहीं था, जैसा कि वायरल वीडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है। साथ ही वायरल क्लिप एडिटेड है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : यूपी के सीएम योगी का पीएम मोदी के बार बार पहनावा बदलने पर तीखा कटाक्ष।
- Claimed By : FB User-Jaswant Verma
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...