Fact check : दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट करते पति के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर किया जा रहा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महिला के साथ मारपीट करते व्यक्ति के वीडियो को सांप्रदायिक एंगल देकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे दंपती एक ही समुदाय के हैं। घटना हाल-फिलहाल की नहीं, करीब 6 महीने पुरानी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jan 17, 2024 at 06:06 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महिला पर अत्याचार करते शख्स का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए दावा किया जा रहा है कि हिंदू महिला ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर मुस्लिम शख्स से शादी की थी। शख्स ने शादी के कुछ दिनों बाद ही महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो को सांप्रदायिक एंगल देकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे दंपती एक ही समुदाय के हैं। घटना हाल-फिलहाल की नहीं, करीब 6 महीने पुरानी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था।
क्या हो रहा है वायरल ?
एक्स यूजर ‘उमा शंकर राजपूत’ ने 17 जनवरी 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जिस पापा को लात मार कर आ गई थी, आज उस पापा को याद कर रही है। कुछ दिन पहले इसको ट्विटर पर बहुत से लोगों ने समझाया था, तो बोली तुम नफरती हो हिंदू मुस्लिम करते हो । अब यह सेक्युलरिज्म इंजॉय कर रही हैं, गौर से देखिए, बच्चों को दिखाइए।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट जी न्यूज की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 5 जून 2023 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, शिवम नाम के एक व्यक्ति ने दहेज के लालच में अपनी पत्नी ज्योति को बेरहमी से पीटा।
अमर उजाला की वेबसाइट पर 3 जून 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटावा के बकेवर क्षेत्र के नहरिया गांव में शिवम नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। महिला मरणासन्न हालत में पहुंच गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार किया।
MSS NEWS 24X7 नामक एक यूट्यूब चैनल पर हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट 6 जून 2023 को शेयर हुई मिली। रिपोर्ट में पीड़िता और उसके पति को एक ही समुदाय का बताया गया है। रिपोर्ट में मौजूद पीड़िता के बयान के मुताबिक, उसका पति दहेज की मांग करता था और उसे पीटता था।
पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ा एक पोस्ट इटावा पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 5 जून 2023 को पोस्ट हुआ मिला। पुलिस ने एक यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा है, “प्रकरण के संबंध में थाना बकेवर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”
यह दावा पहले भी वायरल हो चुका है, उस दौरान हमने बकेबर थाने के एसओ रनबहादुर सिंह से संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया था, “इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दोनों ही एक समुदाय के हैं और शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।” पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ें।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीब नौ हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने खुद को प्रोफाइल पर नोएडा का रहने वाला बताया है। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महिला के साथ मारपीट करते व्यक्ति के वीडियो को सांप्रदायिक एंगल देकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे दंपती एक ही समुदाय के हैं। घटना हाल-फिलहाल की नहीं, करीब 6 महीने पुरानी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था।
- Claim Review : मुस्लिम पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा।
- Claimed By : एक्स यूजर उमा शंकर राजपूत
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...