Fact Check : मोहन यादव ने सीएम बनने के बाद नहीं दी गाली, 2018 का वीडियो वायरल
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jan 13, 2024 at 05:32 PM
- Updated: Jan 13, 2024 at 05:40 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भीड़ से घिरे मोहन यादव को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री गाली गलौज कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो 2018 से सोशल मीडिया पर मौजूद है। इसका मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम हैंडल ‘adiwasi_model_mp46_’ ने 11 नवंबर को एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मोहन यादव जी द्वारा जनता का अपमान किस प्रकार किया जा रहा है।
वीडियो के ऊपर लिखा गया कि मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री जी तो अभी से MC BC कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दूसरे यूजर्स भी इस वीडियो को हालिया समझकर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसके अकाइव वर्जन को यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
पड़ताल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पर वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इनविड टूल का इस्तेमाल किया गया। इसकी मदद से कुछ कीफ्रेम्स निकाले गए। फिर वायरल वीडियो के इन कीफ्रेम्स को गूगल ओपन सर्च के जरिए खोजा गया गया। सर्च के दौरान 12 दिसंबर 2023 को वनइंडिया हिंदी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश के मनोनीत सीएम की शपथ लेने वाले मोहन यादव का दो साल पुराना वीडियो वायरल हुआ। अभी वायरल क्लिप को इस रिपोर्ट में देखा जा सकता है।
फेसबुक पर सर्च करने पर वायरल वीडियो का बडा वर्जन 28 नवंबर 2018 को अपलोड हुआ मिला। इसे उपेंद्र यादव नाम के एक यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो के अंत में वायरल वीडियो वाले फुटेज को देखा जा सकता है।
वीडियो को अपलोड करते हुए यूजर ने लिखा, “ये बौखलाहट क्या कहती है। यह हैं उज्जैन दक्षिण विधानसभा के वर्तमान भाजपा विधायक मोहन यादव जो दलित समाज के दीपक मेहरे को खुलेआम माँ-बहन की गाली देते हुए वीडियो में देखें जा सकते हैं। आपने राजनीति शास्त्र में पीएचडी भी की है इसलिए डा.मोहन यादव लिखते हैं आप विधायक बनने से पहले मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आप उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।”
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए नईदुनिया के मध्य प्रदेश के ब्यूरो चीफ धनंजय प्रताप सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो विधानसभा चुनाव के वक्त भी वायरल किया गया था। काफी पुराना वीडियो है।”
वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गए शब्दों की विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है। लेकिन यह कन्फर्म है कि वायरल वीडियो वर्ष 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है।
अब बारी थी पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल करने वाले यूजर की जांच करने की। इस हैंडल को 10 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर राजपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के नाम पर वायरल वीडियो वर्ष 2018 का साबित हुआ। यह वीडियो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त भी वायरल हुआ था।
- Claim Review : मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री जी तो अभी से MC BC कर रहे हैं।
- Claimed By : इंस्टाग्राम हैंडल 'adiwasi_model_mp46_'
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...