Fact Check: UNESCO नहीं करता राष्ट्रीय गान की रैंकिंग, फर्जी दावा वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि भारतीय राष्ट्रगान को लेकर वायरल हो रहा यह दावा फर्जी है। UNESCO किसी भी देश के राष्ट्रगान की रैंकिंग नहीं करता है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Dec 14, 2023 at 03:38 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन’ (UNESCO) ने भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ को दुनिया का सबसे अच्छा राष्ट्रगान घोषित किया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। UNESCO ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। हमने पाया कि UNESCO किसी भी देश के राष्ट्रगान की रैंकिंग नहीं करता है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Kanchan Gupta (कंचन गुप्ता) ने 2 दिसंबर को इस पोस्ट को शेयर। इसमें लिखा हुआ है, “हमारा राष्ट्रगान – “Congratulation to all of us Our national anthem “Jana Gana Mana… “is now declared as the BEST ANTHEM OF THE WORLD by UNESCO. Just few minutes ago. Kindly share this. Very proud to be an INDIAN. बहुत बहुत बधाई दोस्तों। … हमारा राष्ट्र गान “जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता “विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र गान घोषित हुआ है , यूनेस्को ने इसकी घोषणा की है , एक भारतीय होने के नाते मुझे इस पर गर्व है …. कृपया सभी भारतीय इसे शेयर जरुर करें और इस ख़ुशी और गर्व के पल को एक दूसरे से बाँटें ”
पड़ताल
पोस्ट की जांच के लिए हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया, लेकिन हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
इसके बाद हमने UNESCO की ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमें यहां पर भी वायरल दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
यह दावा एक बार पहले भी काफी वायरल हुआ था। उस समय भी विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। उस समय सच्चाई जानने के लिए हमने दिल्ली के UNESCO ऑफिस में संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया था कि वायरल दावा गलत है। यूनेस्को राष्ट्रीय गानों की रैंकिंग नहीं करता है। इस तरह का कोई सर्वे या रैंकिंग हमारे द्वारा नहीं की जाती है। राष्ट्रगान सभी देशों के द्वारा उनके देश के प्रेम को दिखाने का एक तरीका है।”
पहले भी यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। विश्वास न्यूज की पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
जांच के आखिरी चरण में हमने पोस्ट शेयर करने वाले यूजर कंचन गुप्ता का बैकग्राउंड चेक किया। हमने पाया कि यूजर के फेसबुक पर 4 हजार से अधिक फ्रेंड्स है। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि भारतीय राष्ट्रगान को लेकर वायरल हो रहा यह दावा फर्जी है। UNESCO किसी भी देश के राष्ट्रगान की रैंकिंग नहीं करता है।
- Claim Review : फेसबुक यूजर Kanchan Gupta (कंचन गुप्ता) ने 2 दिसंबर को इस पोस्ट को शेयर। इसमें लिखा हुआ है, “हमारा राष्ट्रगान – “Congratulation to all of us Our national anthem
- Claimed By : फेसबुक यूजर Kanchan Gupta (कंचन गुप्ता) ने 2 दिसंबर को इस पोस्ट को शेयर। इसमें लिखा हुआ है, “हमारा राष्ट्रगान – “Congratulation to all of us Our national anthem
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...