Fact Check: 2024 लोकसभा चुनाव के कारण रद्द नहीं हुई राजस्थान और UP बोर्ड परीक्षाएं, वायरल दावा गलत
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में परीक्षाओं को रद्द नहीं किया गया है। यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। यूपी में फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं,जबकि राजस्थान में परीक्षाओं की तारीख का जल्द एलान किया जाएगा। राजस्थान परीक्षाओं को लेकर टीवी9 का दो साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Dec 13, 2023 at 05:36 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 10वीे और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में परीक्षाओं को रद्द नहीं किया गया है। यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। यूपी में फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जबकि राजस्थान में परीक्षाओं की तारीख का जल्द एलान किया जाएगा। राजस्थान परीक्षाओं को लेकर टीवी9 का दो साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
इंस्टाग्राम यूजर ‘bachalalyadav25192’ ने 11 दिसंबर 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट में लिखा हुआ है, “बोर्ड परीक्षा रद 2024..BREAKING NEWS यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा रद सब हो गए प्रमोट…2024 चुनाव के कारण परीक्षा हुई रद…कक्षा 10, 12 वाले ज़रूर देखें…जल्दी से ये वीडियो अपने अपने दोस्तों को भेजो।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
इंस्टाग्राम यूजर ‘bhojpuriquen_’ ने वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट में वीडियो में लिखा है, “कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला। राजस्थान की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी रिपोर्ट आजतक की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 7 दिसंबर 2023 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है। इस बार परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी और मार्च तक चलेंगी।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। हमें 10वीं और 12वीं के लिए जारी की गई डेटशीट वेबसाइट पर मिली। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 22 फरवरी 2023 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 को समाप्त हो रही हैं।
जांच के दौरान हमें दावे से जुड़ी ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि 2024 लोकसभा चुनाव के कारण उत्तर प्रदेश और राजस्थान में परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
राजस्थान की परीक्षाओं को लेकर वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो टीवी9 भारतवर्ष की आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 2 जून 2021 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया था।
न्यूज 18 की वेबसाइट पर 12 दिसंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, “राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट घोषित कर दी है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी के आखिर में होंगी। जबकि बोर्ड परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने अभी परीक्षाओं का डिटेल टाइम टेबल जारी नहीं किया है। इसे बहुत जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है।”
अधिक जानकारी के लिए हमने लखनऊ में एजुकेशन सेक्शन को देखने वाले डिप्टी चीफ रिपोर्टर विवेक राव से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से डेटशीट भी जारी कर दी गई है और उनकी तरफ से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 12 दिनों में पूरी हो रही है। ऐसे में अगर मार्च में चुनाव होंगे तो उससे पहले ही परीक्षाएं खत्म हो सकती हैं।”
हमने दैनिक जागरण जयपुर के वरिष्ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से भी संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 135 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान में परीक्षाओं को रद्द नहीं किया गया है। यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। यूपी में फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं,जबकि राजस्थान में परीक्षाओं की तारीख का जल्द एलान किया जाएगा। राजस्थान परीक्षाओं को लेकर टीवी9 का दो साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।
- Claim Review : लोकसभा 2024 चुनाव के कारण राजस्थान और यूपी की बोर्ड परीक्षाएं रद्द
- Claimed By : इंस्टाग्राम यूजर ‘bachalalyadav25192’
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...