X
X

Fact Check : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा का कैच नीचे गिरने का झूठा दावा वायरल

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने को लेकर गलत दावा किया जा रहा है। उनका कैच ड्रॉप आउट नहीं हुआ था।

Rohit Sharma Catch in World Cup Final

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल 2023 का समापन होने के बाद भी सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। ऐसे ही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फाइनल में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में रोहित शर्मा का कैच ट्रेविस हेड से गिर गया था। अंपायर ने गलत आउट दिया था। इस तरह का दावा करते हुए कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। रोहित शर्मा का कैच ड्रॉप आउट नहीं हुआ था।

क्या है वायरल पोस्ट

इंस्टाग्राम यूजर lucknow_wala_pyaar (आर्काइव लिंक) ने 21 नवंबर को तस्वीरों का कोलाज शेयर किया। इस पर रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की तस्वीरों के साथ में लिखा है,

“अम्पायर को देखना चाहिए था कि केच हुई है या नहीं
हिट-मेन रोहित भाई को गलत आउट”

कोलाज पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा है,

“आउट नहीं हुए रोहित शर्मा फिर भी आउट दे दिया गया”

फेसबुक यूजर Public News 1 (आर्काइव लिंक) ने भी वीडियो को पोस्ट करते हुए समान दावा किया। साथ ही दावा किया गया कि इसको लेकर गौतम गंभीर ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है, “अंपायर से बड़ी गलती हुई। फील्ड अंपायर को इसे थर्ड अंपायर से चेक कराना चाहिए था। अंपायर की यह गलती भारत को बहुत भारी पड़ी।”

Rohit Sharma Catch in World Cup Final

पड़ताल

रोहित शर्मा को गलत आउट देने के दावे का सच जानने के लिए हमने कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली। इसके साथ ही अंपायर की गलती के दावे को पुष्टि करने वाली भी कोई रिपोर्ट सर्च में नहीं मिली।

20 नवंबर 2023 को एबीपी लाइव की वेबसाइट पर छपी खबर में लिखा है कि वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीत लिया है। इस जीत के हीरो ओपनर ट्रेविस हेड रहे। उन्होंने 137 रन बनाए। जीत के बाद ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि अभी रोहित दुनिया के सबसे बदकिस्मत कप्तान हैं। उन्होंने कहा कि रोहित का कैच पकड़ना आसान नहीं था। ट्रेविस ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर रोहित का कैच लपका था। खबर में कहीं भी कैच गिरने की बात नहीं लिखी है।

Rohit Sharma Catch in World Cup Final

क्रिकेट वर्ल्ड कप की वेबसाइट पर इस मैच की हाईलाइट्स देखी जा सकती है। इसमें रोहित शर्मा का कैच पकड़ते हुए ट्रेविस हेड को देखा जा सकता है। वीडियों में बॉल जमीन पर नहीं गिरती है।

Rohit Sharma Catch in World Cup Final

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी 19 नवंबर को रोहित के कैच की वीडियो अपलोड है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि बॉल जमीन पर नहीं गिरती है।

Rohit Sharma Catch in World Cup Final

इसके बाद हमने गौतम गंभीर की टिप्पणी के दावे को लेकर भी सर्च किया। इसमें भी वायरल दावे की पुष्टि करने वाली कोई रिपोर्ट नहीं मिली। वन इंडिया में 21 नवंबर को छपी खबर में लिखा है कि गौतम गंभीर ने रविंद्र जडेजा को सूर्यकुमार से पहले बैटिंग के लिए भेजने के फैसले पर सवाल उठाया है। उनके अनुसार यह निर्णय गलत था।

इस बारे में हमने वरिष्ठ खेल पत्रकार राकेश थपलियाल से बात की। उनका कहना है, “रोहित शर्मा का कैच जमीन पर नहीं गिरा था। इस मामले में सोशल मीडिया पर कई फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है। इनमें मैच दोबारा कराए जाने का भी दावा किया जा रहा है, जो गलत है।

रोहित शर्मा के आउट होने को लेकर फर्जी दावा करने वाले इंस्टाग्राम यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 41 हजार 800 फॉलोअर्स हैं।

क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़ी अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

निष्कर्ष: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने को लेकर गलत दावा किया जा रहा है। उनका कैच ड्रॉप आउट नहीं हुआ था।

  • Claim Review : फाइनल में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में रोहित शर्मा का कैच ट्रेविस हेड से गिर गया था। अंपायर ने गलत आउट दिया था।
  • Claimed By : Instagram User- lucknow_wala_pyaar
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later