Fact Check : वायरल वीडियो का नहीं है ऑस्ट्रेलिया की जीत से कोई संबंध
- By: Ashish Maharishi
- Published: Nov 21, 2023 at 04:57 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई प्रकार की फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है। अब एक वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत की खुशी में जश्न मनाते हुए कश्मीरी स्टूडेंट्स की है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। दरअसल वीडियो 2021 का है। उस वक्त टी 20 के मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद यह वीडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर जम्मू व कश्मीर पुलिस ने कुछ छात्रों पर केस भी दर्ज किया था। इस वीडियो का हाल ही में हुए वर्ल्ड कप से कोई संबंध नहीं है। विश्वास न्यूज स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, यह कन्फर्म है कि वीडियो का ऑस्ट्रेलिया की जीत से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज न्यूज एट टाइम ने 20 नवंबर को एक वीडियो को अपलोड करते हुए अंग्रेजी में दावा किया, “Kashmiri Students of SKIMS in Srinagar celebrating Australia’s win over India”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद से कश्मीरी स्टूडेंट का जश्न बताकर जिस वीडियो को वायरल किया गया, उसकी जांच के लिए हमने सबसे पहले इनविड टूल की मदद से इसके कई कीफ्रेम्स निकाले । फिर इन्हें गूगल लेंस टूल की मदद से खोजा । असली वीडियो से जुड़ी खबर कई न्यूज वेबसाइट और यूट्यूब चैनलों पर मिली।
26 अक्टूबर 2021 को एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर संबंधित वीडियो मिला। इसमें बताया गया कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान में जीत के बाद कुछ स्टूडेंट ने नारेबाजी की थी। जिसके बाद इनपर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया।
वायरल वीडियो हिंदुस्तान टाइम्स के आधिकारिक चैनल पर मिला। इसमें बताया गया कि टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स ने खुशी मनाई थी। इसके बाद पुलिस ने कई छात्रों पर केस दर्ज किया था। पूरी खबर नीचे देखी जा सकती है।
गूगल ओपन सर्च से हमें जनसत्ता डॉट कॉम पर 26 अक्टूबर 2021 को पब्लिश एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथ भारत की हार के बाद कथित रूप से श्रीनगर के छात्रों ने जश्न मनाया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार नवीन नवाज से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो दो साल पुराना है। हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना श्रीनगर में सामने नहीं आई है।
जांच के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले फेसबुक पेज की जांच की गई। फेसबुक पेज न्यूज एट टाइम श्रीनगर से संचालित होता है। इससे ज्यादा जानकारी इस पेज पर नहीं मिली।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वायरल वीडियो का ऑस्ट्रेलिया की जीत से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद कश्मीरी छात्रों के जश्न का वीडियो
- Claimed By : फेसबुक पेज न्यूज एट टाइम
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...