X
X

Fact Check: चुनावी दुष्प्रचार की मंशा से महाराष्ट्र में व्यक्ति के उंगली को काटने के वीडियो को गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि उंगली काट के शख्स के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। व्यक्ति का नाम धनंजय नानावरे हैं और वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। दरअसल, शख्स के भाई और भाभी ने आत्महत्या कर ली थी और पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही थी,लेकिन शख्स पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था। इसलिए शख्स ने निराश होकर अपनी उंगली काट ली थी। 

  • By: Pragya Shukla
  • Published: Nov 3, 2023 at 07:03 PM
  • Updated: Nov 3, 2023 at 07:14 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक उंगली काटते एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शख्स ने कर्नाटक में कांग्रेस को वोट देने की वजह से अपनी उंगली काट डाली। शख्स का कहना है कि कर्नाटक में कांग्रेस के आने के बाद हिंदुओं की स्थिति खराब हो गई है, जिसके कारण वो इस फैसले का पश्चाताप करते हुए अपनी उंगली को काट रहा है। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। व्यक्ति का नाम धनंजय नानावरे हैं और वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। दरअसल, शख्स के भाई और भाभी ने आत्महत्या कर ली थी और पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही थी, लेकिन शख्स पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था। इसलिए शख्स ने निराश होकर उंगली काट ली थी। 

क्या हो रहा है वायरल ?

ट्विटर यूजर ‘देवी प्रसाद द्धिवेदी #(प्रशासक समिति)’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कर्नाटक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से दुखी एक सनातनी हिंदू ने क्या कहा और क्या किया। आप ही देख लीजिए,आपकी कांप जाएगी,,कर्नाटक चुनाव में मैने.जिस उँगली से कांग्रेस को वोट दिया था आज उसी उँगली को काट रहा हूं..यह मेरी जीवन की सबसे बड़ी भूल हुई जो मैने कांग्रेस को वोट दिया था।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

https://twitter.com/DPRASADDWIVEDI1/status/1719210126245261620

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। इससे जुड़ी रिपोर्ट हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट पर 19 अगस्त 2023 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “महाराष्ट्र के सतारा जिले में रहने वाले धनंजय ननावरे नाम के एक शख्स ने अपनी उंगली कांट ली और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। शख्स का आरोप है कि दबंगों से परेशान होकर उनके भाई नंदकुमार नानावरे और भाभी उज्जवाल नानावरे ने आत्महत्या कर ली थी। उनकी आत्महत्या के बाद से बीस दिन हो गए। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसलिए शख्स ने अपनी उंगली काट ली। साथ ही शख्स का कहना है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वो इसी तरह से हर हफ्ते अपने कंगों को काटता रहेगा। इस घटना के बाद शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

इससे जुड़ी अन्य रिपोर्ट को यहां पर देखा जा सकता है।

यह वीडियो पहले भी अलग दावे के साथ वायरल हो चुका है। उस दौरान विश्वास न्यूज ने सतारा जिले की फलटन पुलिस से  इस वीडियो को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने हमें बताया कि यह घटना महाराष्ट्र के फलटन गांव की है। फिर हमने फलटन  गांव के पुलिस स्टेशन में संपर्क साधा। वहां पर हमारी बात अधिकारी सुनील महारिक से हुई। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह घटना उनके क्षेत्र की है और जिस व्यक्ति ने ऐसा किया, वह अपने भाई और भाभी की आत्महत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं था, जैसा कि उन्होंने वीडियो में भी बताया। पीड़ित व्यक्ति के भाई और भाभी ने कथित तौर पर उल्हासनगर में आत्महत्या की थी और इस मामले की जांच वहां की पुलिस कर रही है। मामला सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से उनके उचित उपचार की व्यवस्था की गई।”

पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर को 6,216 लोग फॉलो करते हैं। यूजर जुलाई 2021 से ट्विटर पर सक्रिय है।

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि उंगली काट के शख्स के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। व्यक्ति का नाम धनंजय नानावरे हैं और वो महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। दरअसल, शख्स के भाई और भाभी ने आत्महत्या कर ली थी और पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही थी,लेकिन शख्स पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था। इसलिए शख्स ने निराश होकर अपनी उंगली काट ली थी। 

  • Claim Review : शख्स ने कर्नाटक में कांग्रेस को वोट देने की वजह से अपनी उंगली काट डाली।
  • Claimed By : ट्विटर यूजर ‘देवी प्रसाद द्धिवेदी #(प्रशासक समिति)’
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later