Fact Check: हैदाराबाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भगवा समेत अन्य रंगों की शॉल ओढ़ाकर किया गया स्वागत
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को होटल में स्वागत के दौरान भगवा के साथ अन्य रंगों की शॉल और गमछा भी ओढ़ाया गया था। सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा वायरल किया जा रहा है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Oct 6, 2023 at 12:48 PM
- Updated: Oct 6, 2023 at 03:34 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 27 सितंबर को भारत पहुंच चुकी है। पाकिस्तान टीम के स्वागत को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हुई हैं। ऐसी एक फर्जी पोस्ट की पड़ताल विश्वास न्यूज कर चुका है। अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के भगवा गमछा ओढ़े एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसे शेयर कर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का स्वागत भगवा गमछा ओढ़ाकर किया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि हैदाराबाद के होटल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अलग-अलग कई रंगों के शॉल या गमछे ओढ़ाए गए थे। कुछ खिलाड़ियों को भगवा तो कुछ को हरे, नीले और लाल या अन्य रंग की शॉल दी गई थी। सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘चैत्र लेखाजी‘ (आर्काइव लिंक) ने 5 अक्टूबर को बाबर आजम की भगवा गमछा पहने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
“भगवाकरण…
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भगवा गमछा पहनाकर भारत में स्वागत।
वर्ल्ड कप खेलने भारत पहुंची है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए 7 साल बाद भारत आयी है, उनका स्वागत भी हमारे सनातन धर्म के हिसाब से किया गया। सभी पाकिस्तान के खिलाडियों को भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया, ये है हिन्दू राष्ट्र की तरफ बढ़ता भारत।
जय श्री राम
जय हिंद, जय भारत
अब नहीं बोलेंगे जय श्री राम..?
मेरे निष्पक्ष विचार“
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने इस बारे में कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। वेरिफाइड यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स सेंट्रल पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के भारत पहुंचने की वीडियो अपलोड की गई है। 28 सितंबर को अपलोड इस वीडियो में होटल पहुंचने पर पाकिस्तानी टीम के स्वागत को भी देखा जा सकता है। इसमें दिख रहा है कि पाकिस्तानी टीम हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बस से पार्क हयात होटल पहुंचती है। वहां का स्टाफ हरा, नीला और भगवा समेत कुछ अन्य रंगों के शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत करता है।
वीडियो से ली गई एक तस्वीर में इसको साफ देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों को अलग-अलग रंगों की शॉल ओढ़ाई गई थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को देखा जा सकता है। इसे 28 सितंबर को अपलोड किया गया है। इसमें भी देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को होटल में स्वागत के दौरान भगवा समेत अन्य रंगों की शॉल भी ओढ़ाई गई थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर भी पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचने का वीडियो अपलोड है। 28 सितंबर को अपलोड इस वीडियो के अनुसार, पाकिस्तानी टीम दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंची थी। इसमें होटल में हुए उनके स्वागत को भी दिखाया गया है।
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 28 सितंबर को छपी खबर में लिखा है, “पाकिस्तान क्रिकेट टीम सात साल बाद भारत के दौरे पर आई है। इसकी अगुवाई बाबर आजम कर रहे हैं। यात्रा से 48 घंटे पहले ही खिलाड़ियों को भारतीय वीजा मिला है। दोनों देशों में तनाव के कारण दोनों टीमें एशिया कप और आइसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के विरुद्ध खेलती हैं।”
इस बारे में हमने हैदराबाद में एशियानेट के रिपोर्टर श्री हर्ष से बात की। उनका कहना है, “पाकिस्तानी टीम यहां पार्क हयात होटल में रुकी हुई है। उनके स्वागत में खिलाड़ियों को अलग-अलग रंगों की शॉल ओढ़ाई गई थी।“
इससे पहले भी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी कुछ फर्जी और भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने भ्रामक दावा करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह मुंबई में रहती हैं और उनके करीब 2 हजार फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को होटल में स्वागत के दौरान भगवा के साथ अन्य रंगों की शॉल और गमछा भी ओढ़ाया गया था। सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : पाकिस्तानी खिलाड़ियों का स्वागत भगवा गमछा ओढ़ाकर किया गया है।
- Claimed By : FB User- Chaitra Lekhaji
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...