X
X

Fact Check: बेंगलुरु की खस्ताहाल सड़क पर ‘मून वॉक’ का पुराना वीडियो कानपुर के नाम से हो रहा शेयर

कानपुर के नाम पर बेंगलुरु का करीब चार साल पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें वहां के आर्टिस्ट बादल नानजुंदास्वामी ने सड़क की बदहाली दिखाने के उद्देश्य से यह आर्टवर्क किया था।

moon walk, Bangalore, viral video, kanpur, chandrayaan 3,

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर कानपुर प्रशासन पर तंज कसा जा रहा है। इस वीडियो में स्पेस सूट पहने एक व्यक्ति को खस्ताहाल सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है। शुरू में देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे कोई एस्ट्रोनॉट चांद की सतह पर चल रहा हो।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बेंगलुरु का है। करीब चार साल पहले वहां के एक कलाकार ने सड़क की बुरी हालत को सबके सामने लाने के लिए एस्ट्रानॉट की ड्रेस पहनकर सड़क पर ‘मून वॉक’ किया था। इस वीडियो का कानपुर से कोई संबंध नहीं है।

क्या है वायरल पोस्ट

एक्स यूजर ‘विवेक के त्रिपाठी’ (आर्काइव लिंक) ने 27 अगस्त को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

“अपना कानपुर भी चांद से कम नहीं है”

https://twitter.com/meevkt/status/1695714867871895772

फेसबुक यूजर ‘सत्येंद्र कुमार‘ (आर्काइव लिंक) ने भी 28 अगस्त को वीडियो पोस्ट करते हुए समान दावा किया।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर ओपन सर्च किया। दैनिक जागरण के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित वीडियो न्यूज मिली। इसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। वीडियो न्यूज को 3 सितंबर 2019 को अपलोड किया गया है। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “स्पेस सूट में एक शख्स का उबड़-खाबड़ सतह पर ‘मून वॉक’ करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। रात के अंधेरे में एस्‍ट्रोनॉट को चलते देख ऐसा लग रहा था, मानो वह वास्‍तव में चांद की ऊबड़-खाबड़ और गड्ढों से भरी सतह पर चल रहा हो। हालांकि, वीडियो में बाद में ऑटो भी दिखाई देता है। दरअसल, यह आर्टिस्‍ट बादल नानजुंदास्वामी का नया आर्टवर्क था। इसके जरिए वह बेंगलुरु में सड़कों की बदहाली दिखाने की कोशिश कर रहे थे।”

3 सितंबर 2019 को जनसत्‍ता की वेबसाइट पर भी इस बारे में खबर छपी है। इसमें वीडियो के एक कीफ्रेम का प्रयोग किया गया है। इसके अनुसार, “बेंगलुरु के यशवंतपुर संसदीय क्षेत्र के तुंगनगर और आसपास के क्षेत्रों में गड्ढा युक्‍त सड़कों की वजह से लोगों को काफी दिक्‍कतें हो रही हैं। आर्टिस्‍ट बादल नानजुंदास्वामी ने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के मकसद से आर्टवर्क के जरिए सड़कों की बदहाली दिखाई। वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने सड़क को सही करवाया।”

एएनआई के एक्स हैंडल पर भी 3 सितंबर 2019 को इससे संबंधित तस्वीरों को देखा जा सकता है। इसमें भी लिखा है कि आर्टिस्ट बादल नानजुंदास्वामी ने एस्ट्रोनॉट की ड्रेस पहनकर बेंगलुरु की खस्ताहाल सड़क पर ‘मून वॉक’ किया। ऐसा उन्होंने इस समस्या को हाईलाइट करने के लिए किया।

पिछले साल यह वीडियो जम्मू-कश्‍मीर के नाम से वायरल हुई थी। फैक्ट चेक के दौरान हमने बादल नानजुंदास्वामी से संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया था, “यह वीडियो मेरा बेंगलुरु का आर्टवर्क है।

इस बारे में कर्नाटक के स्थानीय टीवी पत्रकार यासिर खान का कहना है, “यह बेंगलुरु का पुराना वीडियो है। इसे सड़क की समस्या उठाने के लिए बनाया गया था। इसके बाद सड़क सही करा दी गई थी।

पड़ताल के अंत में हमने वीडियो को कानपुर का बताने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। अगस्त 2010 से एक्स से जुड़े यूजर के करीब 32 हजार फॉलोअर्स हैं।

चंद्रयान-3 से जुड़ी अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

निष्कर्ष: कानपुर के नाम पर बेंगलुरु का करीब चार साल पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें वहां के आर्टिस्ट बादल नानजुंदास्वामी ने सड़क की बदहाली दिखाने के उद्देश्य से यह आर्टवर्क किया था।

  • Claim Review : खस्ताहाल सड़क पर 'मून वॉक' का यह वीडियो कानपुर का है।
  • Claimed By : X User- Vivek K. Tripathi
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later