Fact Check: कैमरे से खींची गई फोटो को राजा रवि वर्मा की बनाई पेंटिंग बताकर फैलाया जा रहा है झूठ
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला है। जिसे राजा रवि वर्मा की पेटिंग बताया जा रहा है, असल में यह उनकी पेंटिंग पर आधारित एक फोटोशूट है। कैमरे से क्लिक की गई तस्वीर को पेंटिंग बताकर वायरल किया जा रहा है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jul 25, 2023 at 03:08 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें एक तरफ लियोनार्डो द विंची की मशहूर पेंटिंग मोनालिसा है और दूसरी तरफ एक भारतीय परिधान पहने महिला की तस्वीर है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय परिधान पहने महिला की तस्वीर मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा की कृति है। पोस्ट के साथ टेक्स्ट में कहा जा रहा है कि राजा रवि वर्मा की कलाकृति के बेहतर होने के बावजूद मार्केटिंग और प्रोपेगेंडा लॉबी की वजह से मोनालिसा पेंटिंग जितना प्रचार-प्रसार नहीं हो सका।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। कोलाज में जिसे राजा रवि वर्मा की पेंटिंग बताया जा रहा है, असल में वह उनकी पेंटिंग पर आधारित एक फोटोशूट है, जिसे पेंटिंग बताकर वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज ‘Dinesh Khandelwal -पीतलिया‘ (Archive) ने 22 जुलाई को फेसबुक पर इस कोलाज को शेयर किया। इस पोस्ट में लिखा है, “यहाँ दो चित्र हैं…..
एक है राजा रवि वर्मा( भारतीय) का बनाया हुआ है, जिसकी चर्चा जानबूझकर नहीं होने दी गई,दूसरा लियोनार्डो दा विंची(इटली) का बनाया हुआ है, चित्र का नाम मोनालिसा जिसे आपने लाखों बार देखा होगा। अब सोचिए कि मार्केटिंग और प्रचार लॉबी हमारे दिमाग को कैसे पूर्वाग्रहित करती है। आप सबको कौनसी चित्रकला पसंद आ रही हैं??? भारतीय या इटली ….बहुत से भारतीय तो राजा रवि वर्मा को भी नही जानते होंगे उन आदरणीय मित्रों की जानकारी के लिए बता दूँ कि राजा रवि वर्मा(19 अप्रैल 1848 – 2 अक्टूबर 1906) त्रावणकोर भारत के प्रसिद्ध चित्रकार थे। एक बार फिर देखो, दोनों चित्रकला में फर्क कितना है…#राष्ट्रभक्ति”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
पड़ताल
वायरल पोस्ट की पड़ताल करने के लिए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले राजा रवि वर्मा की पेंटिंग बताई जा रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा। हमें यह तस्वीर इंस्टाग्राम पेज ब्राइड्स ऑफ हैदराबाद (bridesofhyderabad) पर 2019 में अपलोडेड मिली। यहां बताया गया है कि यह ‘राजा रवि वर्मा रीक्रिएशन’ सीरीज के तहत किया गया स्रुवम स्टूडियो (Sruvam Studios) का एक फोटोशूट है। पोस्ट के अनुसार, इसमें दिख रही महिला तेलुगु एक्ट्रेस स्वाति हैं।
हमें यह तस्वीर एक्ट्रेस स्वाति के फेसबुक पर भी 2019 में अपलोडेड मिली। साथ में उन्होंने लिखा था “Radha in the Moonlight | Raja Ravi Varma Recreation series by Sruvam Photography Old school girl.”
यह दावा पहले भी एक बार वायरल हो चुका है। उस समय भी विश्वास न्यूज़ ने पड़ताल की थी। उस समय हमने इस फोटोशूट को करने वाले वेक स्टूडियो स्रुवम स्टूडियो से बात की थी। स्रुवम स्टूडियो के सीईओ वामसी कृष्णा ने हमें बताया था कि उन्होंने ये तस्वीर 2019 में खुद अपने कैमरे से खींची थी। इससे साफ हो गया कि ये पेंटिंग नहीं है, बल्कि राजा रवि वर्मा की पेंटिंग का रीक्रिएशन है, जिसे कैमरे से क्लिक किया गया है।
असली पेंटिंग और तस्वीर में अंतर नीचे दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि राजा रवि वर्मा एक भारतीय चित्रकार थे, जिनकी मृत्यु 2 अक्टूबर 1906 को हो गई थी। वह भारतीय कला के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक हैं। उनकी कुछ प्रसिद्ध पेटिंग यहां देखी जा सकती हैं।
हमने वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘दिनेश खंडेलवाल’ (Dinesh Khandelwal -पीतलिया) को स्कैन किया। इस पेज के 5,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला है। जिसे राजा रवि वर्मा की पेटिंग बताया जा रहा है, असल में यह उनकी पेंटिंग पर आधारित एक फोटोशूट है। कैमरे से क्लिक की गई तस्वीर को पेंटिंग बताकर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : यह राजा रवि वर्मा की पेंटिंग है
- Claimed By : Facebook User Dinesh Khandelwal -पीतलिया
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...