Fact Check : फिलिस्तीन में केबल कार में लगी आग का पुराना वीडियो मनसा देवी के नाम पर वायरल
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jul 6, 2019 at 12:12 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हरिद्वार के मनसा देवी के झूले का है। इतना ही नहीं, दावा यहां तक किया गया है कि इस झूले में आग लगने से कई लोग जिंदा जल गए। विश्वास टीम की पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। वायरल हो रहा वीडियो फिलिस्तीन का है। 2015 में वहां एक केबल कार में आग लग गई थी। इससे दो लोग मामूली घायल हो गए थे। लेकिन किसी की मौत नहीं हुई थी।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक, व्हाट्सऐप और यूट्यूब पर मनसा देवी के झूले में आग के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले भी कई बार यही वीडियो भारत की अलग-अलग लोकेशन के नाम पर वायरल होता रहा है। इस बार फेसबुक पर Now INDIA नाम के एक पेज पर इस वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया गया : ”हरिद्वार के मनसा देवी झूले में आग लग जाने से लोग जिन्दा जले….बहुत दर्दनाक एक्सीडेंट”
इस पेज पर इस वीडियो को 5 जुलाई को अपलोड किया गया था। अब तक इसे 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 1000 लोग शेयर भी कर चुके हैं।
पड़ताल
विश्वास टीम ने सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कुछ स्क्रीन ग्रेब की। इसके बाद इसे गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। हमारे सामने कई पेज खुल गए, जहां इस वीडियो पर खबर बनाई गई थी। ब्रिटेन से लेकर चीन तक की वेबसाइट पर यह खबर पिछले साल प्रकाशित हुई थी। लेकिन यह मामला भारत का नहीं था।
गूगल पर कई पेजों को खंगालने के बाद हमें Metro.co.uk की वेबसाइट पर यह वीडियो मिला। 9 मार्च 2015 को अपलोड की गई खबर की हेडिंग थी : Terrifying blaze engulfs cable car in Palestine
इस खबर को 9 मार्च 2015 को अपलोड किया गया था। खबर के मुताबिक, फिलिस्तीन में एक केबल कार में आग लग गई थी। यह आग फायरक्रेकर के इस्तेमाल से लगी थी। इस घटना में दो लोगों मामूली रूप से घायल हुए थे। उस वक्त दुनिया की वेबसाइट ने इस खबर को कवर किया था।
इसके बाद विश्वास टीम ने मनसा देवी में रोपवे सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी उड़न खटोला सेवा के ऑफिस से संपर्क किया। वहां हमारी बात अश्विनी जोशी से हुई। उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो मनसा देवी का नहीं है। किसी ने जानबूझ कर दुष्प्रचार किया है।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि हरिद्वार के मनसा देवी के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है। फिलिस्तीन में 2015 में एक केबल कार में आग लगी थी। वायरल वीडियो उसी घटना का है। इसका भारत से कोई संबंध नहीं है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : हरिद्वार के मनसा देवी झूले में आग लग जाने से लोग जिन्दा जले….बहुत दर्दनाक एक्सीडेंट
- Claimed By : Now INDIA
- Fact Check : झूठ