Fact Check: बकरीद से पहले फिर से वायरल हुई जागरण के ‘एक मुहल्ला-एक होलिका’ अभियान की एडिटेड तस्वीर
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि दैनिक जागरण ने होली के दौरान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए ‘एक मुहल्ला-एक होलिका’ अभियान चलाया था, जिसे विज्ञापन के तौर पर अखबार में छापा गया था। इसी विज्ञापन को दुष्प्रचार की मंशा से एडिट करके वायरल कर दिया गया है। इस विज्ञापन में ‘एक मुहल्ला-एक बकरा’ नहीं, बल्कि ‘एक मुहल्ला-एक होलिका’ लिखा हुआ था।
- By: Umam Noor
- Published: Jun 23, 2023 at 05:14 PM
- Updated: Jun 23, 2023 at 05:50 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। ईद उल अज़हा (बकरीद) से पहले दैनिक जागरण की एडिटेड न्यूज़ क्लिप एक बार फिर से वायरल हो गई है। वायरल न्यूज पेपर क्लिप में ‘एक मुहल्ला एक बकरा’ लिखा हुआ है और यूजर इसे सच समझ कर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि दैनिक जागरण ने होली के दौरान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए ‘एक मुहल्ला-एक होलिका’ अभियान चलाया था, जिसे विज्ञापन के तौर पर अखबार में छापा गया था। इसी विज्ञापन को दुष्प्रचार की मंशा से एडिट करके वायरल कर दिया गया है। इस विज्ञापन में ‘एक मुहल्ला-एक बकरा’ नहीं, बल्कि ‘एक मुहल्ला-एक होलिका’ लिखा हुआ था।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”पूरे मोहल्ले में “दैनिक जागरण”की एक ही प्रति मंगानी चाहिए। कागज कम खर्च होगा तो पेड़ कम काटने पड़ेंगे। एक आदमी को घर-घर घूमना नहीं पड़ेगा। सारे मिलकर एक जगह पढ़ेंगे तो भाईचारा बढ़ेगा , कचड़ा भी कम होगा।” #Boycott #daineekjagran.”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
इस फर्जी पोस्ट की पड़ताल हमने इससे पहले भी की है। दैनिक जागरण के अखबार में छपे विज्ञापन में ‘एक मुहल्ला एक होलिका’ लिखा है, जबकि शेयर की जा रही फोटो में ‘एक मुहल्ला एक बकरा’ लिखा हुआ है।
दैनिक जागरण के अभियान के बारे में हमें 8 मार्च को दैनिक जागरण के प्रतापगढ़ संस्करण में पब्लिश हुई खबर मिली। खबर के मुताबिक, “जनपद में दैनिक जागरण के अभियान ‘एक मुहल्ला-एक होलिका’ का असर देखने को मिला। अभियान के तहत जिले में कई जगह कंडों की होलिका जलाई गई। जिले में 2793 जगह होलिका दहन किया गया।”
7 मार्च 2023 को हरदोई पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जागरण के ‘एक मुहल्ला, एक होलिका’ की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया था।
दैनिक जागरण के यूपी एडिटर आशुतोष शुक्ला का इस फर्जी पोस्ट के बारे में कहना था, “सोशल मीडिया पर ‘एक मुहल्ला-एक बकरा’ वाला वायरल विज्ञापन फेक है। दैनिक जागरण का अभियान ‘एक मुहल्ला-एक होलिका’ है। यह हमारा पर्यावरण संरक्षण अभियान है। यह विज्ञापन कई बार छपा है।“
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और बायो के मुताबिक, वह एक पार्टी विशेष से जुड़े हुए हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि दैनिक जागरण ने होली के दौरान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए ‘एक मुहल्ला-एक होलिका’ अभियान चलाया था, जिसे विज्ञापन के तौर पर अखबार में छापा गया था। इसी विज्ञापन को दुष्प्रचार की मंशा से एडिट करके वायरल कर दिया गया है। इस विज्ञापन में ‘एक मुहल्ला-एक बकरा’ नहीं, बल्कि ‘एक मुहल्ला-एक होलिका’ लिखा हुआ था।
- Claim Review : दैनिक जागरण की न्यूज़ क्लिप 'एक मोहल्ला एक बकरा'
- Claimed By : Md Shibli
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...