Fact Check: पटना में विपक्षी बैठक से पहले नीतीश कुमार के भाषण का वायरल वीडियो 2019 का है
2019 में बिहार के अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की संयुक्त रैली में नीतीश कुमार के मोदी के लिए समर्थन मांगे जाने की अपील के वीडियो क्लिप को हाल का बताकर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो क्लिप तब का है, जब नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा थे।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jun 22, 2023 at 03:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की पटना में होने वाली बैठक से पूर्व सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें केंद्र में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार को बनाने की अपील करते हुए देखा और सुना जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को समर्थन देते हुए लोगों से केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो वास्तव में एडिटेड क्लिप है, जिसे फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो क्लिप वर्ष 2019 में बिहार के अररिया जिले में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त रैली का है, जिसमें नीतीश कुमार ने लोगों से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की थी और ऐसा इसलिए, क्योंकि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा था। अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बना ली थी।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘samratchoudharyfans’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) क्लिप को शेयर करते हुए लिखा है, “नीतिश जी को भी मोदी सरकार चाहिए।”
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो क्लिप में नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए देखा और सुना जा सकता है। नीतीश कुमार को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “…………केंद्र में फिर से माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बने….तो हम आप सब लोगों से अपील करेंगे और मैं क्या अपील करूं….आपका मूड देखकर, आपका मिजाज देखकर तो यही लग रहा है कि आप हर हालत में फिर से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाइएगा।”
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से अलग होकर आरजेडी के साथ सरकार बनाई थी।
इसके बाद से नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। इसी कार्यक्रम के तहत बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक हो रही है, जिसमें शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
अब तक के जांच से स्पष्ट है कि नीतीश कुमार का यह वायरल क्लिप हाल का नहीं, बल्कि पुराना है। आरजेडी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने से पहले नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा थे। वायरल वीडियो क्लिप के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने की-वर्ड की मदद ली। सर्च में हमें ‘YOYO TV Channel’ पर 20 अप्रैल 2019 को अपलोड किया हुआ वीडियो बुलेटिन मिला, जो बिहार के अररिया जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त रैली से संबंधित है।
करीब 11.24 मिनट के वीडियो में 10.40 के फ्रेम में नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का समर्थन करने की अपील करते हुए देखा जा सकता है।एबीपी लाइव के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर भी हमें इस रैली का वीडियो मिला, जो 20 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया है।
वायरल वीडियो में किए गए दावे को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के पटना के समाचार संपादक अश्निनी सिंह से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो क्लिप तब का है, जब नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा थे।
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति समेत सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी बात होने की उम्मीद है।
वायरल वीडियो क्लिप को शेयर करने वाले पेज को इंस्टाग्राम पर करीब डेढ़ हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इस पेज से विचारधारा विशेष से प्रेरित सामग्री शेयर की जाती है।
निष्कर्ष: 2019 में बिहार के अररिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की संयुक्त रैली में नीतीश कुमार के मोदी के लिए समर्थन मांगे जाने की अपील के वीडियो क्लिप को हाल का बताकर फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो क्लिप तब का है, जब नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा थे। 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी और उसके बाद से वह 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं।
- Claim Review : नीतीश कुमार ने किया नरेंद्र मोदी का समर्थन।
- Claimed By : Insta User-samratchoudharyfans
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...