X
X

Fact Check: गाजियाबाद के नदीम और आशा का मामला सितंबर 2022 का है, भ्रामक ट्वीट करने पर केस दर्ज

गाजियाबाद के नंदग्राम में पिछले साल सितंबर में नदीम ने आशा की हत्‍या कर दी थी। इस घटना को तोड़-मरोड़कर भड़काऊ दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। यह हालिया नहीं है। इस मामले में भ्रामक ट्वीट करने पर पुलिस ने ट्विटर यूजर के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

Nadim and Asha case of Ghaziabad

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। दिल्‍ली के शाहबाद डेयरी में साक्षी की हत्‍या के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्‍ट सांप्रदायिक रंग देकर वायरल की जा रही हैं। इनमें से एक पोस्‍ट में महिला और युवक की तस्‍वीरों के साथ दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंदग्राम में नदीम नाम के शख्‍स ने आशा नाम की महिला की निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी। कुछ दिन में सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने इसे शेयर किया है। इससे प्रतीत हो रहा है कि यह वारदात हाल की है।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि गाजियाबाद का यह मामला सितंबर 2022 का है, हाल-फिलहाल का नहीं। सोशल मीडिया पर किया गया दावा भ्रामक है। गाजियाबाद पुलिस ने इस तरह का भ्रामक ट्वीट करने पर यूजर के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट

विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस वायरल मैसेज के स्क्रीनशॉट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।

फेसबुक यूजर ‘भगवा प्रेमी‘ (आर्काइव लिंक) ने 2 जून 2023 को महिला और पुलिस की गिरफ्त में युवक की फोटो शेयर करते हुए लिखा,

नाम- आशा
निवासी- गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
मौत –
प्रेमी #नदीम ने —————– । गाजियाबाद की बेहद तेज तर्रार आशा रोज़ जूस पीने जाती थी। जूस पीते पीते कब नदीम से मोहोब्बत हुई पता न चला। नदीम ने धर्म परिवर्तन को बोला तो आशा ने मना किया। अंजाम सामने है। कब समझोगी हिंदू लड़कियों .. ??

(कुछ आपत्तिजतनक शब्‍दों को हटा दिया गया है।)

पड़ताल

वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कीवर्ड से इस बारे में सर्च किया। ईटीवी भारत की वेबसाइट पर 20 सितंबर 2022 को इस बारे में खबर छपी है। खबर में वायरल तस्‍वीरों को भी देखा जा सकता है। इसके अनुसार, “गाजियाबाद पुलिस ने आशा देवी की हत्या के आरोप में नदीम को गिरफ्तार किया है। नदीम को आशा के किसी दूसरे व्‍यक्ति के साथ अफेयर का शक हो गया था। उसने कुल्हाड़ी से वार कर आशा को मार डाला। पुलिस का कहना है कि नदीम और आशा के बीच प्रेम संबंध थे। नदीम को आशा के चरित्र पर शक हो गया था, जिस कारण उसने उसको कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। वारदात नंदग्राम के दीनदयालपुरी में 17 सितंबर को हुई थी। पुलिस ने नदीम को पकड़ लिया है। नदीम ने महिला पर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला किया था। करीब एक साल पहले नदीम आशा से मिला था। आशा नंदग्राम में पति से अलग होकर रह रही थी, जबकि नदीम जूस बेचने का काम करता है।” मतलब मामला करीब एक साल पुराना है।

21 सितंबर 2022 को अमर उजाला की वेबसाइट पर भी इस बारे में खबर छपी है। इसमें लिखा है, “16 सितंबर की रात को नंदग्राम में हुई घरेलू सहायिका आशा देवी की हत्या उसके प्रेमी नदीम ने की थी। उसको शक हो गया था कि आशा किसी और को चाहने लगी है। नदीम ने पहले आधी रात तक आशा के साथ शराब पी और फिर सोती हुई महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। पुलिस जांच में पता चला कि नदीम मुरादनगर में जूस की दुकान लगाता था। करीब एक साल पहले उसकी आशा देवी से मुलाकात हुई थी।”

इस बारे में और सर्च करने पर हमें ट्राइसिटी टुडे वेबसाइट पर 3 जून 2023 को छपी एक खबर मिली। इसमें लिखा है कि पिछले साल प्रेम संबंध में हुई महिला की हत्‍या के मामले में भ्रामक ट्वीट करने पर गाजियाबाद पुलिस ने एक ट्विटर हैंडल पर एफआईआर दर्ज की है। ये ट्विटर हैंडल यूट्यूबर मनीष कश्‍यप के नाम से बने पैरोडी अकाउंट का है।

इसके बाद हमने गाजियाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल को सर्च किया। इस पर एक जून को एसीपी नंदग्राम का वीडियो बयान ट्वीट किया गया है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर एक ट्वीट मिला। इसमें नंदग्राम थाने में पिछले साल हुई घटना को तोड़-मरोड़कर ट्विटर हैंडल ने प्रस्‍तुत किया। इससे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने की आशंका है। इस मामले में पुलिस ने ट्विटर हैंडल के यूजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के साथ जारी प्रेस नोट में लिखा है कि ट्वीट Manish Kashyap (Son Of Bihar) Parody ट्विटर हैंडल से किया गया है। इस मामले में नंदग्राम थाने में केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में अधिक जानकारी के लिए हमने इस घटना को कवर करने वाले गाजियाबाद के पत्रकार तेजस चौहान से बात की। उनका कहना है, “यह मामला पिछले साल का है। दोनों के बीच में प्रेम संबंध था। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्‍ट भ्रामक है।

29 मई 2023 को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर में लिखा है कि शाहबाद डेयरी के बी ब्लॉक में साहिल ने नाबालिग लड़की साक्षी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वह शाहबाद डेयरी के ई ब्लॉक में रहती थी।

पड़ताल के अंत में हमने भ्रामक पोस्‍ट करने वाले फेसबुक यूजर ‘भगवा प्रेमी‘ की प्रोफाइल को स्‍कैन किया। इसके मुताबिक, यूजर अयोध्‍या में रहता है और उसके करीब 5300 फॉलोअर्स हैं। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।

निष्कर्ष: गाजियाबाद के नंदग्राम में पिछले साल सितंबर में नदीम ने आशा की हत्‍या कर दी थी। इस घटना को तोड़-मरोड़कर भड़काऊ दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। यह हालिया नहीं है। इस मामले में भ्रामक ट्वीट करने पर पुलिस ने ट्विटर यूजर के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

  • Claim Review : गाजियाबाद के नंदग्राम में नदीम नाम के शख्‍स ने आशा नाम की महिला की निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी।
  • Claimed By : FB User- भगवा प्रेमी
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later