Fact Check: दिल्ली में नाबालिग की हत्या के बाद MP की पुरानी घटना के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर किया जा रहा शेयर
मध्य प्रदेश के रीवा में हुई पुरानी घटना के वीडियो को दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुई हत्या के मामले के बाद सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Jun 2, 2023 at 03:51 PM
- Updated: Jun 2, 2023 at 04:30 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली के शाहबाद डेयरी में नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक को महिला को निर्ममतापूर्वक पीटते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में लड़की के साथ क्रूरतापूर्ण हिंसक बर्ताव कर रहा व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है, जबकि पीड़िता हिंदू समुदाय की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा में हुई पुरानी घटना का है, जिसमें पीड़िता और आरोपी दोनों ही हिंदू थे। इसी पुरानी घटना के वीडियो को हिंदू-मुस्लिम का रंग देकर भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Dinesh Gupta Ghaziabad’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “एक और पापा की परी अब्दुल्ला पंचर वाले की चपेट में । सभी लड़कियां एक बात समझ लें, प्यार के चक्कर में माता पिता को धोखा ना दें । 🥺😰😣😭😢🙏🏻। जिन पापा की परियों को अब्दुल से प्यार करना हो वो देख ले की मुंह पर इतने जोर की लात खा सकती है या नहीं।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
यह पहली बार नहीं है, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। इससे पहले भी इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया था, तब विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी।
हमने अपनी जांच में पाया था कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा में हुई घटना का था, जिसमें शादी से इनकार करने पर पंकज त्रिपाठी नाम के आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ क्रूरता की थी। दोनों एक ही समुदाय से थे और घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
25 दिसंबर 2022 की जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के रीवा में प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने की बात की थी, जिसके बाद प्रेमी इतना भड़क गया कि उसने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका को बुरी तरह से पीट डाला। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
रीवा कलेक्टर के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल से 25 दिसंबर को इस मामले के आरोपी पर हुई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी गई थी।
वायरल दावे को लेकर विश्वास न्यूज ने रीवा एसपी कार्यालय से संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया था कि इस मामले में युवक और युवती दोनों ही हिंदू थे और इस मामले में कोई भी सांप्रदायिक पहलू शामिल नहीं था।
विश्वास न्यूज की पुरानी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वायरल वीडियो को गलत और भड़काऊ सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित सामग्री शेयर की जाती रही है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के शाहबाद डेयरी में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा जा चुका है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस घटना के आरोपी के सीसीटीवी फुटेज की पुलिस के द्वारा पुष्टि किए जाने की सूचना दी है।
निष्कर्ष: मध्य प्रदेश के रीवा में हुई पुरानी घटना के वीडियो को दिल्ली के शाहबाद डेयरी में हुई हत्या के मामले के बाद सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : एक और हिंदू लड़की की मुस्लिम प्रेमी ने की पिटाई।
- Claimed By : FB User-Dinesh Gupta Ghaziabad
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...