Fact Check : गुजराती स्नैक्स खाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का वायरल वीडियो दो महीने पुराना
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का गुजराती स्नैक्स खाते हुए वायरल वीडियो तकरीबन दो महीने पुराना है। इसका फाइनल मैच से कोई संबंध नहीं है। मार्च 2023 में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान पूरी टीम ने गुजराती स्नैक्स खाए थे, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Pragya Shukla
- Published: May 31, 2023 at 03:43 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी से जोड़कर खाखरा और जलेबी खाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के एक वीडियो को तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो आईपीएल के फाइनल मैच से पहले का है, जब बारिश आने के बाद खिलाड़ियों ने गुजराती स्नैक्स खाए थे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो तकरीबन दो महीने पुराना है। इसका फाइनल मैच से कोई संबंध नहीं है। मार्च 2023 में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान पूरी टीम ने गुजराती स्नैक्स खाए थे, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
ट्विटर यूजर ‘जतन आचार्य’ ने 30 मई 2023 को अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, “गुजराती खाना फाफड़ा-जलेबी खाकर ही जीता CSK.. आखिरी गेंद पर एक गुजराती- जडेजा ने मारा छक्का।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो ‘स्पोर्ट्स फीवर’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर 30 मार्च 2023 को शेयर हुआ मिला। मौजूद जानकारी के मुताबिक, बारिश के मौसम में धोनी ने अपनी टीम के साथ मिलकर खाखरा और जलेबी खाया।
अमर उजाला की वेबसाइट पर 31 मार्च 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, “यह वीडियो अहमदाबाद के प्रैक्टिस मैच के दौरान का है। जब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच होने वाला था। उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बारिश के दौरान स्नैक्स का आनंद लिया था। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस दौरान टीम के साथ स्नैक्स का आनंद उठाते दिखे थे। धोनी के साथ टीम फिजियो, दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, डेवोन कॉन्वे और बाकी खिलाड़ी भी खाते दिखे थे। चेन्नई के खिलाड़ी बारिश के मौसम में स्नैक्स में जलेबी, फाफड़ा, गाठिया खाते दिखे थे।”
विश्वास न्यूज को चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर भी यह वीडियो 30 मार्च को शेयर हुआ मिला।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से बातचीत की। उन्होंने दावे का खंडन करते हुए कहा, “वायरल दावा भ्रामक है। यह वीडियो अहमदाबाद का है। हालांकि, फाइनल मैच के दौरान का नहीं है। यह वीडियो तकरीबन दो महीने पुराना है।”
पड़ताल के अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 9,798 लोग फॉलो करते हैं। यूजर 2013 से ट्विटर पर सक्रिय है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का गुजराती स्नैक्स खाते हुए वायरल वीडियो तकरीबन दो महीने पुराना है। इसका फाइनल मैच से कोई संबंध नहीं है। मार्च 2023 में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान पूरी टीम ने गुजराती स्नैक्स खाए थे, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के फाइनल मैच से पहले खाए गुजराती स्नैक्स।
- Claimed By : ट्विटर यूजर ‘जतन आचार्य’
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...