X
X

Fact Check: युवक के दो युवतियों से शादी की तीन साल पुरानी वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

मार्च 2020 में प्रयागराज में एक युवक ने मंदिर में दो युवतियों से शादी की थी। एक प्रेमिका ने शादी नहीं करने पर उसे जान देने की धमकी दी थी। इस मामले में बजरंग दल शामिल नहीं था। उस शादी के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

Prayagraj, Viral Video,

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें मंदिर में एक युवक को दो युवतियों की मांग में सिंदूर भरते देखा जा सकता है। मंदिर में उनके अलावा कुछ और लोग भी मौजूद हैं। इनमें से कुछ लोग उनकी वीडियो बनाते दिख रहे हैं। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिंदुवादी संगठन बजरंग दल ने जबरदस्‍ती दो युवतियों को युवक से शादी करने पर मजबूर किया, क्‍योंकि वे तीनों साथ में घूम रहे थे।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रयागराज के करीब तीन साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल, प्रयागराज के एक मंदिर में एक युवक ने दो प्रेमिकाओं के साथ शादी की। एक प्रेमिका ने युवक को शादी नही करने पर जान देने की धमकी दी थी। इस मामले में बजरंग दल का कही भी नाम नहीं आया था।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +919599299372 पर हमें एक ट्वीट चेक करने को मिला। यह ट्वीट नमन (आर्काइव लिंक) नाम के यूजर ने 8 मई को किया है। इसमें 1.42 मिनट का वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा गया है,

Hindu group, Bajrang Dal forced two ladies to marry a man after they were spotted traveling together.

(हिंदू संगठन बजरंग दल ने दो महिलाओं को एक पुरुष से शादी करने के लिए मजबूर किया, उनको एक साथ घूमते देखा गया था।)

https://twitter.com/naman_ltt/status/1655473719366635522

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर ओपन सर्च किया। 3 मार्च 2020 को न्‍यूज 18 में इस बारे में खबर छपी है। इसमें युवक और युवतियों की तस्‍वीरों को देखा जा सकता है। खबर के अनुसार, “मामला प्रयागराज के कर्नलगंज थाने के ढहरिया क्षेत्र का है। वहां पुलिस ने एक युवक को युवती को थप्‍पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। चार दिन पहले युवक की पहली प्रेमिका ने उसे दूसरी युवती के साथ देख लिया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर युवक ने पहली प्रेमिका को थप्‍पड़ मार दिया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था। जमानत पर बाहर आने के बाद युवक ने दूसरी प्रेमिका से शादी करने की बात की। इसका पता चलने पर पहली प्रेमिका भी वहां पहुंच गई। हंगामा होने पर युवक ने मंदिर में दोनों से शादी कर ली। फिर वह दोनों युवतियों को घर ले जाने की बात कहकर कहीं चला गया। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।” खबर में हमें बजरंग दल का जिक्र नहीं मिला।

अमर उजाला में 3 मार्च 2020 को छपी खबर में लिखा है कि सोशल मीडिया पर प्रयागराज के करनलगंज थाना क्षेत्र का वीडियो वायरल हो रहा है। ढरहरिया इलाके में पुलिस ने कुछ दिन पहले एक युवक को उसकी प्रेमिका को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जमानत पर छूटने के बाद प्रेमी जब दूसरी प्रेमिका से शादी करने के लिए तैयार था, तब पहली प्रेमिका भी वहां पहुंच गई। इसके बाद युवक ने दोनों से शादी कर ली। इस खबर में भी बजरंग दल का कोई जिक्र नहीं है।

जी न्‍यूज में भी इस खबर को देखा जा सकता है। इसमें भी हमें बजरंग दल का कोई जिक्र नहीं मिला।  

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने प्रयागराज में दैनिक जागरण के क्राइम रिपोर्टर तारा चंद्र गुप्‍ता से बात की। उनका कहना है, “इस तरह की पोस्‍ट पहले भी वायरल हो चुकी है। पहली प्रेमिका ने शादी नहीं करने पर जान देने की धमकी दे दी थी। जब मंदिर में युवक दूसरी प्रेमिका से शादी करने गया तो पहली प्रेमिका भी वहां पहुंच गई थी। वहां हंगामा होने पर युवक ने दोनों से शादी कर ली थी। इसमें बजरंग दल शामिल नहीं था।

वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल करने वाले ट्विटर यूजर नमन की प्रोफाइल को हमने स्‍कैन किया। उन्‍होंने अपनी लोकेशन बिहार बताई हुई है। सितंबर 2020 को उन्‍होंने ट्विटर ज्वाइन  किया था और उनके 6427 फॉलोअर्स हैं। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।

निष्कर्ष: मार्च 2020 में प्रयागराज में एक युवक ने मंदिर में दो युवतियों से शादी की थी। एक प्रेमिका ने शादी नहीं करने पर उसे जान देने की धमकी दी थी। इस मामले में बजरंग दल शामिल नहीं था। उस शादी के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : बजरंग दल ने जबरदस्‍ती दो युवतियों को युवक से शादी करने पर मजबूर किया, क्‍योंकि वे तीनों साथ में घूम रहे थे।
  • Claimed By : Whatsapp
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later