Fact Check : गोविंदा कभी नहीं गए बागेश्वर धाम, गुजरात और हिमाचल के वीडियो को जोड़कर फैलाया गया भ्रम
विश्वास न्यूज की पड़ताल में गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने का वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। एडिटिंग टूल्स की मदद से एडिट कर दो वीडियो को एक साथ जोड़कर वायरल वीडियो को तैयार किया गया है। असली वीडियो वडताल स्वामीनारायण मंदिर और चिंतपूर्णी मंदिर के हैं, जिन्हें एडिट कर झूठ फैलाने की कोशिश की गई है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Apr 27, 2023 at 03:50 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की पोस्ट वायरल होती रहती है। कभी किसी एक्टर तो कभी किसी नेता के दौरे की फर्जी तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से झूठ फैलाने का प्रयास किया जाता है। अब एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने बागेश्वर धाम पहुंच कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, विराट कोहली, सलमान खान और शाहरुख़ खान के नाम से भी ऐसी फर्जी पोस्ट वायरल हो चुकी है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल दावा फर्जी है। वायरल वीडियो एडिटेड है। इसे एडिटिंग टूल्स की मदद से तैयार किया गया है। पता चला कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग वीडियो को एडिट करके वायरल वीडियो तैयार किया गया है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक पेज ‘बागेश्वर धाम सरकार’ ने 22 अप्रैल 2013 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “गोविंदा पहुंचे बागेश्वर धाम।”
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने को लेकर वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल पर ओपन सर्च किया। हमें ऐसी एक भी खबर नहीं मिली, जिससे यह पुष्टि हो सके कि गोविंदा कभी बागेश्वर धाम गए थे। यहां से हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का पहला हिस्सा ‘स्वामीनारायण भगवान’ के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो को 12 नवंबर 2021 को शेयर किया गया है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है,”फिल्म अभिनेता गोविंदा | वचनामृत द्विशताब्दी महोत्सव | 12 नवंबर 2019 पूर्वाह्न – वडतालधाम।”वीडियो में अभिनेता गोविंदा को देव दिवाली को लेकर बोलते हुए सुना जा सकता है। यह मंदिर गुजरात के खेड़ा जिले के वडताल में मौजूद है।
सर्च के दौरान हमें टीवी 9 गुजराती के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट मिली। 12 नवंबर 2021 को शेयर की गई रिपोर्ट में बताया गया, वडताल स्वामीनारायण मंदिर में देव दिवाली के जश्न में अभिनेता गोविंदा मौजूद रहे।” वीडियो को यहां देखें।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए वायरल वीडियो में मौजूद दूसरे हिस्से की पड़ताल की गई। इसमें गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के संग नजर आ रहे हैं। संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें कई खबरें मिलीं। 3 नवंबर 2020 को ‘द ट्रिब्यून’ के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा की और फिर कांगड़ा जिले के बगलामुखी, ज्वालामुखी और ब्रजेश्वरी देवी मंदिरों में चले गए।”
जागरण डॉट कॉम पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी खबर को पढ़ा जा सकता है। 3 नवंबर 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया, “बालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे और मां की पावन पिंडी के दर्शन किए। मंदिर में उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। पुजारी विनोद कालिया और रविंदर छिंदा ने विधिवत मां की पूजा-अर्चना करवाई। मां का आशीर्वाद लेने के बाद गोविंदा को मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने घेर लिया और अभिनेता के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई।”
हमने नईदुनिया के छतरपुर के ब्यूरो चीफ अब्बास अहमद से संपर्क किया। उन्होंने बताया, “वायरल दावा गलत है। गोविंदा अभी तक बागेश्वर धाम नहीं आए हैं। बॉलीवुड का कोई भी बड़ा एक्टर बागेश्वर धाम नहीं आया है।”
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी दावे को शेयर करने वाले पेज की जांच की। जांच में पता चला कि फेसबुक पर इस पेज को 24 हजार लोग फॉलो करते हैं। 2 हजार से ज्यादा लोग इस पेज को लाइक करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में गोविंदा के बागेश्वर धाम जाने का वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। एडिटिंग टूल्स की मदद से एडिट कर दो वीडियो को एक साथ जोड़कर वायरल वीडियो को तैयार किया गया है। असली वीडियो वडताल स्वामीनारायण मंदिर और चिंतपूर्णी मंदिर के हैं, जिन्हें एडिट कर झूठ फैलाने की कोशिश की गई है।
- Claim Review : गोविंदा पहुंचे बागेश्वर धाम।
- Claimed By : Bageshwar dham sarkar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...