Fact Check : ट्रेन की छतों पर भीड़भाड़ की इस तस्वीर का पटना से नहीं है कोई संबंध, तस्वीर बांग्लादेश के ट्रेन की है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में बिहार के नाम पर वायरल तस्वीर फर्जी साबित हुई। बांग्लादेश के ट्रेन की पुरानी तस्वीर को कुछ लोग अब पटना के नाम पर वायरल कर रहे हैं। ।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Mar 24, 2023 at 04:56 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें ट्रेन के इंजन से लेकर उसके डिब्बों के ऊपर लोगों को सफर करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स इस तस्वीर का इस्तेमाल बिहार की राजधानी पटना के नाम पर वायरल कर रहे हैं। तस्वीर के ऊपर लिखा गया कि कुछ नहीं भाई, पटना जंक्शन जा रहे हैं। इस तस्वीर और उसके दावे को सच मानकर यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इसे मजाक के तौर पर भी ले रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। बांग्लादेश की ट्रेन की एक पुरानी तस्वीर को अब गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर कुलदीप सिंह ने 22 मार्च को एक तस्वीर पोस्ट किया। इस तस्वीर के ऊपर लिखा गया कि कुछ नहीं भाई, पटना जंक्शन जा रहे हैं।
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया। इसके माध्यम से सर्च करने पर डेली मोशन नाम की वेबसाइट पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो को बांग्लादेश का बताया गया। इसमें बताया गया कि वीडियो दुनिया की सबसे भीड़भाड़ वाली ट्रेन का है।
वायरल तस्वीर इसी वीडियो का एक ग्रैब है। जिसे अब बिहार से जोड़ते हुए वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, पटना के इनपुट एडिटर अमित आलोक से संपर्क किया। उनके साथ वायरल तस्वीर को साझा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल तस्वीर का पटना से कोई संबंध नहीं है। बिहार में ट्रेनों में भीड़ होती है, लेकिन ऐसी तस्वीर आजतक सामने नहीं आई है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर कुलदीप सिंह पर वायरल कंटेंट काफी मिला। यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में बिहार के नाम पर वायरल तस्वीर फर्जी साबित हुई। बांग्लादेश के ट्रेन की पुरानी तस्वीर को कुछ लोग अब पटना के नाम पर वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : पटना जंक्शन जा रही ट्रेन की तस्वीर
- Claimed By : फेसबुक यूजर कुलदीप सिंह
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...