Fact Check : बेंगलुरु में महिला के साथ हुई बदसलूकी की घटना को अकाल तख्त एक्सप्रेस की घटना का बताकर किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि टीटीई के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो बेंगलुरु में हुई एक घटना का है, जिसे अब अकाल तख्त एक्सप्रेस में हुई घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे टीटीई का नाम संतोष कुमार है, जिसे महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अकाल तख्त एक्सप्रेस में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले टीटीई का नाम मुन्ना कुमार है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Mar 24, 2023 at 04:13 PM
- Updated: Mar 24, 2023 at 04:43 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महिला के साथ बदसलूकी करते नशे में धुत्त एक टीटीई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस (12318) में हुई एक घटना का है। नशे में धुत्त टीटी ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी टीटीई मुन्ना कुमार को तुरंत जीआरपी के हवाले कर दिया गया, जहां से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और बाद में नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया ।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो बेंगलुरु में हुई एक घटना का है, जिसे अब अकाल तख्त एक्सप्रेस में हुई घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे टीटीई का नाम संतोष कुमार है, जिसे महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जबकि अकाल तख्त एक्सप्रेस के मामले में आरोपी टीटीई का नाम मुन्ना कुमार है।
क्या हो रहा है वायरल ?
ट्विटर यूजर हम लोग वी द पीपुल ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “रविवार रात अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस(12318) मे नशे में धुत्त टीटी ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी टीटी मुन्ना कुमार को तुरंत जीआरपी के हवाले कर दिया गया, जहां से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब सस्पेंड कर दिया गया है।”
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट इंडिया टुडे की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 15 मार्च 2023 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, “यह घटना बेंगलुरु के कृष्णराजपुरम स्टेशन की है और टीटीई का नाम संतोष कुमार है।”
न्यूज 18 पर 15 मार्च 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, “बेंगलुरु के कृष्णराजपुरम स्टेशन से यात्रा कर रही एक महिला यात्री के साथ बदसलूकी के आरोप में एक अन्य टीटीई को निलंबित किया गया है। रेलवे ने इस घटना पर कहा है कि टीटीई के खिलाफ आरोप की जांच लंबित रहने तक रेलवे ने टीटीई को निलंबित कर दिया है। रेलवे के मुताबिक, दूसरी ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए कृष्णराजपुरम स्टेशन पर रुकी ट्रेन में टीटीई ने महिला से टिकट दिखाने को कहा था और फिर उसके साथ बदसलूकी करने लगा। महिला के विरोध करने पर लोग उसकी मदद के लिए वहां पर आ गए।”
वीडियो से जुड़ी अन्य रिपोर्ट को यहां पर देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज को अकाल तख्त एक्सप्रेस (12318) से जुड़ी थाना जीआरपी अनुभाग लखनऊ की एक प्रेस रिलीज मिली। इसमें बताया गया है कि ट्रेन नं. 12317 में टीटीई मुन्ना कुमार ने एक महिला के साथ बदसलूकी करते हुए उसके सिर पर पेशाब कर दी थी, जिसके बाद उसके पति वादी की शिकायत पर मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रेस रिलीज में मुन्ना कुमार की तस्वीर भी मौजूद है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने अकाल तख्त एक्सप्रेस (12318) में हुई घटना के वीडियो को सर्च करना शुरू किया,लेकिन हमें इस घटना से जुड़ा कोई भी वीडियो प्राप्त नहीं हुआ।
अधिक जानकारी के लिए हमने बेंगलुरु के पत्रकार यासिर खान की मदद से बेंगलुरु रेलवे के एसपी के. एस . सौम्यालता से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल, “वीडियो बेंगलुरु के कृष्णराजपुरम स्टेशन पर हुई एक घटना का है। टीटीई नशे में धुत्त था और महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। मामले के सामने आने के बाद टीटीई संतोष कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था और उसे निलंबित कर दिया गया है।”
अकाल तख्त एक्सप्रेस (12318) में हुई घटना के आरोपी टीटीई मुन्ना कुमार को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसलिए विश्वास न्यूज ने लखनऊ के एसीपी संजीव सिन्हा से भी संपर्क किया। हमने वायरल वीडियो को लेकर उनसे बातचीत की। उन्होंने हमें बताया कि अकाल तख्त एक्सप्रेस में हुई घटना से जुड़ा कोई वीडियो सामने नहीं आया है। मामला सामने आने के तुरंत बाद टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले ट्विटर यूजर हम लोग वी द पीपुल की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर को ट्विटर पर 49 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह एक विचारधारा से प्रेरित हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर महाराष्ट्र का रहने वाला है। यूजर ट्विटर पर दिसंबर 2011 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि टीटीई के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो बेंगलुरु में हुई एक घटना का है, जिसे अब अकाल तख्त एक्सप्रेस में हुई घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे टीटीई का नाम संतोष कुमार है, जिसे महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अकाल तख्त एक्सप्रेस में महिला के साथ बदसलूकी करने वाले टीटीई का नाम मुन्ना कुमार है।
- Claim Review : अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस(12318) मे नशे में धुत्त टीटी ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया।
- Claimed By : ट्विटर यूजर हम लोग We The People
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...