X
X

Fact Check: कैम्ब्रिज में राहुल गांधी की नेम प्लेट पर नहीं लिखा था ‘राहुल राजीव फ़िरोज़’, फोटो एडिटेड है

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि राहुल गांधी की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में सम्बोधन के दौरान उनके सामने रखी नेम प्लेट पर कुछ भी नहीं लिखा हुआ था। दुष्प्रचार की मंशा से नेम प्लेट पर ‘राहुल राजीव फ़िरोज़’ को एडिट कर लिखा गया है।

  • By: Umam Noor
  • Published: Mar 9, 2023 at 01:57 PM
  • Updated: Mar 9, 2023 at 04:27 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी की कैम्ब्रिज स्पीच में उनके आगे रखी नेम प्लेट पर ‘राहुल राजीव फ़िरोज़’ लिखा हुआ था। इस तस्वीर को मिलते-जुलते दावे के साथ सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि राहुल गांधी की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में सम्बोधन के दौरान उनके सामने रखी नेम प्लेट पर कुछ भी नहीं लिखा हुआ था। दुष्प्रचार की मंशा से नेम प्लेट पर ‘राहुल राजीव फ़िरोज़’ को एडिट कर लिखा गया है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी की कैम्ब्रिज में दी गई स्पीच की तस्वीर है और आगे रखी नेम प्लेट पर लिखा है, “Rahul Rajiv Feroz GOLD FROM POTATO EXPERT. WAYANAD, KERALA.”

पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।

पड़ताल

हमने पाया कि हिन्दु युवा वाहिनी गुजरात प्रदेश के निवर्तमान प्रभारी योगी देवनाथ ने इसी एडिटेड तस्वीर को ट्वीट किया थाऔर इस ट्वीट के डेढ़ लाख व्यूज हैं।

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च में हमें यह फोटो 5 मार्च को नेशनल हेराल्ड में पब्लिश हुए एक ओपिनियन आर्टिकल में मिली। यहां साफ देखा जा सकता है कि राहुल के सामने नजर आ रही नेम प्लेट में कुछ भी नहीं लिखा हुआ है।

सर्च को आगे बढ़ाते हुए हमें ओरिजिनल तस्वीर सैम पित्रोदा के ट्विटर हैंडल पर 1 मार्च 2023 को किये गए ट्वीट में मिलीं। यहाँ ट्वीट में इसी मौके की कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं और किसी भी तस्वीर में नेम प्लेट पर ‘राहुल राजीव फ़िरोज़’ लिखा हुआ नहीं नजर आया।

असल तस्वीर को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के ट्विटर हैंडल पर भी देखा जा सकता है।

https://twitter.com/Pawankhera/status/1630977429115408384

दोनों तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली फोटो में राहुल गांधी की नेम प्लेट पर कुछ भी नहीं लिखा हुआ है, जबकि एडिटेड इमेज में ‘Rahul Rajiv Feroz GOLD FROM POTATO EXPERT. WAYANAD, KERALA’ लिखा गया है।

ख़बरों के मुताबिक, “कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने ‘Learning to Listen in the 21st Century’ के टॉपिक पर स्पीच दी थी।”

वायरल फोटो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने यूपी कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर एडिटेड है।

फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर ‘रुद्र राहुल चौबे’ पटना के रहने वाले हैं और उन्हें फेसबुक पर 1070 लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि राहुल गांधी की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में सम्बोधन के दौरान उनके सामने रखी नेम प्लेट पर कुछ भी नहीं लिखा हुआ था। दुष्प्रचार की मंशा से नेम प्लेट पर ‘राहुल राजीव फ़िरोज़’ को एडिट कर लिखा गया है।

  • Claim Review : राहुल गाँधी की कैम्ब्रिज स्पीच में उनके आगे रखी नेम प्लेट पर 'राहुल राजीव फ़िरोज़' लिखा हुआ था
  • Claimed By : रुद्र राहुल चौबे
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later