Fact Check: पाकिस्तान में सेना के खिलाफ इमरान की रैली के नाम पर वायरल वीडियो मेक्सिको का है
पाकिस्तान में सेना के खिलाफ इमरान खान की रैली के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो मेक्सिको में चुनावी सुधार की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन का है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Mar 3, 2023 at 08:05 PM
- Updated: Mar 3, 2023 at 08:10 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पाकिस्तान में गहराते आर्थिक संकट और बेतहाशा बढ़ती महंगाई के बीच विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों के भारी हुजूम को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल वीडियो का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। वास्तव में यह वीडियो मेक्सिको में चुनावी सुधार की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन से संबंधित है। पाकिस्तान में दिनों दिन गहराते आर्थिक संकट के बीच भारतीय सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनका पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘कट्टर हिन्दू राष्ट्र युवा ऐकता संगठन गर्व से कहो हम हिन्दू है’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “अब होगा गृह युद्ध जिहादी देश में इस्लामाबाद में इमरान खान के सपोर्ट वालों की भीड़ की ताजा वीडियो देखो पाकिस्तान की फौज के खिलाफ ऐसा माहौल पहले कभी नही बना । आपस में ही लड़ मरेंगे ये जिहादी। जय सनातन।”
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ऑरिजिनल वीडियो वियॉन न्यूज की वेबसाइट पर लगा मिला। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के वीडियो के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको में चुनावी सुधार की मांग के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने 26 फरवरी को प्रदर्शन किया।
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी मेक्सिको में हुए इस प्रदर्शन के वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। एनबीसी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस प्रदर्शन की खबर को साझा किया गया है।
वीडियो बुलेटिन के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित नए बजट में कटौती के विरोध में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए। लोगों को लगता है कि इन कटौती का उद्देश्य देश के 2024 के चुनावों से पहले चुनावी निगरानी को सीमित करना है।”
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वयारल हो रहा वीडियो पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों की रैली नहीं, बल्कि मेक्सिको में हुए प्रदर्शन का है। अतिरिक्त पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तान स्थित पत्रकार और फैक्ट चेकर लुब्ना जरार नकवी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह वीडियो पाकिस्तान में हुई रैली की नहीं है और न ही हाल-फिलहाल में सेना के खिलाफ इमरान खान ने ऐसी कोई रैली की है।”
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले पेज से विचारधारा विशेष से प्रेरित सामग्री साझा की जाती है। पाकिस्तान से संबंधित विश्वास न्यूज की अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: पाकिस्तान में सेना के खिलाफ इमरान खान की रैली के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो मेक्सिको में चुनावी सुधार की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन का है, जिसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : पाकिस्तान में सेना के खिलाफ इमरान खान का प्रदर्शन।
- Claimed By : FB User-ब्राह्मण की पुत्री
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...