Fact Check: मलेशिया में हज़ारों लोगों के धर्म परिवर्तन कर हिन्दू बनने का दावा बेबुनियाद है
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि मलेशिया में इतने बड़े पैमाने पर चीन के लोगों ने हिन्दू धर्म नहीं अपनाया है। हमसे बात करते हुए मलेशिया के पत्रकारों ने भी इस वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है।
- By: Umam Noor
- Published: Mar 1, 2023 at 05:30 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर दावा कर रहे हैं कि मलेशिया में चीन के 6500 नागरिकों ने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म को अपना लिया है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इस पोस्ट को वायरल किया जा रहे है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा फर्जी है। मलेशिया में इतने बड़े पैमाने पर कोई धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है। हमसे बात करते हुए मलेशिया के पत्रकारों ने भी इस वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”मलेशिया मे दो दिन पहले 2500 और आज फ़िर 4000 चीनी नागरिकों ने हिंदु धर्म अपनाया दुनिया सत्य की ओर, जय् श्री राम सत्य सनातन धर्म की जय।”
वायरल पोस्ट को ज्यों के त्यों लिखा गया है, आर्काइव वर्जन यहाँ देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने न्यूज़ सर्च किया, सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। वायरल पोस्ट के कीवर्ड को हमने गूगल ट्रांसलेट से मलेशिया में बोली जाने वाली जुबान मलय से अनुवाद किया और ओपन सर्च किया, लेकिन इस सर्च से भी किसी प्रमाणित न्यूज़ वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली। हालांकि, अगर ऐसी कोई खबर सच होती तो वह मलेशिया की न्यूज़ वेबसाइट से लेकर अन्य देशों की मीडिया में भी ज़रूर मौजूद होती।
पुष्टि के लिए हमने मलेशिया की इन्वेस्टिगेटिव पत्रकार माही रामकृष्णन से सम्पर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह दावा गलत है। मलेशिया में रह रहे चीनी नागरिकों ने ऐसा कोई कन्वर्जन नहीं किया है।
मलेशिया के सांख्यिकी विभाग की वेबसाइट पर 2020 में हुई जनगणना के मुताबिक, 63.5 प्रतिशत लोग इस्लाम, 18.7 प्रतिशत बौद्ध धर्म के लोग, 9.1 लोग ईसाई धर्म, 6.1 लोग हिन्दू धर्म के मानने वाले हैं।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर मुरादाबाद का रहने वाला है और 250 लोग इस यूजर को फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि मलेशिया में इतने बड़े पैमाने पर चीन के लोगों ने हिन्दू धर्म नहीं अपनाया है। हमसे बात करते हुए मलेशिया के पत्रकारों ने भी इस वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है।
- Claim Review : मलेशिया में चीन के 6500 नागरिकों ने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म को अपना लिया है।
- Claimed By : Yashveer Yadav (Yash)
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...