Fact Check : वायरल पोस्ट में दिख रहे लोग किसी संगठन के नहीं, बल्कि TV कलाकार हैं
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 21, 2019 at 06:47 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक महिला और एक आदमी नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तस्वीर किसी साध्वी और दुर्गा वाहिनी प्रमुख की है। विश्वास टीम की पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल हो रही तस्वीर क्राइम स्टोरीज के 13वें एपिसोड ‘अंधविश्वास’ से ली गई है। तस्वीर में दिख रहे महिला और पुरुष कोई साध्वी और दुर्गा वाहिनी प्रमुख नहीं, बल्कि टीवी कलाकार हैं। Youtube पर ‘अंधविश्वास’ नाम का एपिसोड 29 जून 2018 को अपलोड किया गया था।
क्या है वायरल पोस्ट में
ममता सचदेवा नाम की फेसबुक यूजर ने तीन तस्वीरों का एक कोलाज 19 जून को अपलोड करते हुए लिखा : ”साध्वी से अध्यात्म का ज्ञान लेते दुर्गा वाहिनी प्रमुख।”
यह पोस्ट पिछले कई दिनों से अलग-अलग यूजर्स वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल
विश्वास टीम ने सबसे पहले वायल पोस्ट को ध्यान से देखा। तस्वीरें देखकर ही पता चल रहा था कि ये किसी वीडियो से क्रॉप की गई हैं। इसके बाद विश्वास टीम ने वायरल पोस्ट पर आए कमेंट को पढ़ना शुरू किया। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए दावा किया कि ये किसी सीरियल का सीन है।
इसके बाद हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। काफी पेज को स्कैन करने के बाद अलग-अलग कीवर्ड से सर्च करने से इसका एक वीडियो हमें मिला। Youtube के Ultra Bollywood नाम के चैनल पर 29 जून 2018 को अपलोड क्राइम स्टोरीज के 13वें एपिसोड ‘अंधविश्वास’ में हमें वही सीन मिले, जो वायरल पोस्ट में थे। वीडियो के 7 वें मिनट से लेकर 8 वें मिनट तक के सीन से तस्वीरों को क्रॉप किया गया है। इस वीडियो को अब तक 2.71 करोड़ बार देखा जा चुका है।
विश्वास टीम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दिल्ली प्रांत के प्रचार प्रमुख राजीव तुली से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि हिंदुओं को बदनाम करने के लिए इस तरह की पोस्ट को बनाकर वायरल किया जाता है।
सच्चाई तक पहुंचे के बाद हमने वायरल पोस्ट करने वाली फेसबुक यूजर ममता सचदेवा के अकाउंट की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि ममता हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली हैं। इन्हें 3616 लोग फॉलो करते हैं। इनकी प्रोफाइल के अनुसार, ये एक पॉलिटिकल पार्टी से जुड़ी हुई हैं।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि वायरल हो रही तस्वीरें साध्वी और ‘हिंदू वाहिनी’ संगठन के प्रमुख की नहीं हैं। यह तस्वीरें ‘अंधविश्वास’ नाम के एक सीरियल की हैं। इसमें दिख रहे लोग टीवी कलाकार हैं।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : साध्वी और दुर्गा वाहिनी प्रमुख की तस्वीरें
- Claimed By : ममता सचदेवा फेसबुक यूजर
- Fact Check : झूठ