X
X

Fact Check: नासिर-जुनैद हत्याकांड में पीड़ितों के परिजनों से राजस्थान के CM के नहीं मिलने का दावा गलत

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Feb 25, 2023 at 06:40 PM
  • Updated: Feb 28, 2023 at 12:59 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा में जुनैद-नासिर हत्याकांड में मारे गए राजस्थान के मुस्लिम युवकों के परिवार से मुलाकात नहीं की।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। अशोक गहलोत ने जुनैद और नासिर के परिवारवालों से मुलाकात की थी और इस मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के लोगों ने मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की थी।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Rukhsar Bano’ वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “ओवैसी साहब को चाहिए ऐसी फनी पोस्ट के लिए एडमिन मुझे बना दें������।”

सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे से वायरल पोस्ट जिसमें दावा किया गया है कि जुनैद-नासिर हत्याकांड के पीड़ितों के परिजनों से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुलाकात नहीं की।

कई अन्य यूजर्स ने इस पोस्ट को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स की तरफ से शेयर किया पोस्ट

पड़ताल

सभी वायरल पोस्ट में असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगा हुआ है। सर्च में हमें यह ट्वीट ओवैसी के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर मिला, जिसे उन्होंने 21 फरवरी को साझा किया है।

ओवैसी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से भी इसे साझा किया है।

ओवैसी ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जुनैद-नासिर हत्याकांड में उनके परिजनों से मुलाकात तक नहीं की। सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट मिली, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जुनैद और नासिर के परिवारवालों से मुलाकात का जिक्र है।

जी न्यूज की 19 फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के दो मुस्लिम नौजवानों को अगवा करने और जिंदा जलाने के मामले में राजस्थान की मंत्री जाहिदा खान ने परिजनों के साथ सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की और इस दौरान नासिर और जुनैद के घरवालों ने सीएम से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

जी न्यूज की 19 फरवरी की रिपोर्ट

इस रिपोर्ट के मुताबिक, “हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के दो मुस्लिम नौजवानों को अगवा करने और जिंदा जलाने के मामले में राजस्थान की मंत्री जाहिदा खान ने परिजनों के साथ सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की। शनिवार को तकरीबन 21 लोगों का एक डेलिगेशन इस मामले में राज्य के सीएम अशोक गहलोत से मिला। जानकारी के मुताबिक, 21 लोगों का शिष्टमंडल इस मामले को लेकर जयपुर पहुंचा। नासिर और जुनैद के घरवालों ने सीएम से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।”

अशोक गहलोत के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल से भी इस मुलाकात की तस्वीरों को 21 फरवरी 2023 को ट्वीट के जरिए साझा किया गया है।

इस ट्वीट में बताया गया है कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिवारों से मुलाकात की थी और इस जघन्य अपराध के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जुनैद और नासिर हत्याकांड में पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की थी। अतिरिक्त पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज ने राजस्थान के मुख्यमंत्री विशेष सेवा अधिकारी लोकेश शर्मा से संपर्क किया। शर्मा ने कहा कि जुनैद और नासिर के परिवारवालों के साथ अन्य लोगों का शिष्टमंडल 18 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला था।

वायरल पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 30 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के भरतपुर में जलाकर मारे गए दो मुस्लिम नौजवानों के परिवारवालों से मुलाकात की थी। सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा गलत है कि जुनैद-नासिर हत्याकांड के बाद भी पीड़ित परिवार के परिजनों से राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मुलाकात नहीं की।

  • Claim Review : जुनैद-नासिर हत्याकांड के परिजनों से CM गहलोत ने नहीं की मुलाकात।
  • Claimed By : FB User-Rukhsar Bano
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later