Fact Check: अनजान इंटरनेशनल मिस कॉल्स आने पर वापस फोन मत करें, केवल कॉल करने पर 3 सेकंड में डाटा हैक नहीं हो सकता
यह पोस्ट 11 साल से ज्यादा समय से वायरल हो रही है। इसको लेकर ट्राई और बीएसएनल पहले ही अज्ञात इंटरनेशनल मिस्ड कॉल्स से सावधान रहने की सलाह दे चुके हैं। हालांकि, केवल कॉल करने से किसी यूजर का 3 सेकंड में डाटा हैक वाला दावा गलत है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Feb 17, 2023 at 03:26 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है, बीएसएनएल ने एक मैसेज जारी कर चेतावनी दी है कि +375, +371 या +381 नंबर से कोई मिस्ड कॉल आती है, तो उस पर रिटर्न कॉल मत करें। उस नंबर पर रिटर्न कॉल करने पर यूजर के 15-30 डॉलर चार्ज लग जाएंगे। साथ ही इससे उपभोक्ता के फोन का डाटा 3 सेकंड में कॉपी कर लेगा।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इस तरह की अंजान इंटरनेशनल कॉल को रिसीव नहीं करने की सलाह दी है। हालांकि, साइबर एक्सपर्ट ने केवल कॉल करने से 3 सेकंड में फोन का डाटा हैक होने का दावा गलत बताया है।
क्या है वायरल पोस्ट
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 95992 99372 पर हमें यह पोस्ट चेक करने के लिए हमारे पाठक ने भेजी। इस पर लिखा है,
चेतावनी:
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
कृपया अपने परिवार और दोस्तों को आवश्यकता भेजें…!!!
लोगों के पास इन नंबरों से फोन आ रहे हैं:
+375602605281,
+37127913091
+37178565072
+56322553736
+37052529259
+255901130460
या
नीचे दी गई संख्या से शुरू होने वाली किसी भी संख्या से
+375,
+371 नंबर
+381
एक रिंग बजती है और एक कॉल छूट जाती है
और
यदि आप उस नंबर पर वापस कॉल करते हैं तो यह आपसे 15-30 डॉलर चार्ज करेगा और
यह आपकी पूरी “संपर्क सूची को 3” सेकंड और में कॉपी कर लेगा
अगर आपके फोन में आपके बैंक खाते या क्रेडिट-कार्ड के विवरण हैं, तो यह उन्हें कॉपी भी कर सकता है
+375 अफगानिस्तान से बेलारूस से है..
+371 लातविया देश का कोड नंबर है…
+381 सर्बिया का कंट्री कोड है…
+563 वैलपराइसो देश का कोड है
+370 विलनियस कंट्री कोड है
+255 तंजानिया देश का कोड है
और ये सारे नंबर ISIS के भी हो सकते हैं
न तो सामने से फोन उठाएं और न ही इस नंबर पर कॉल करें।
बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश कृपया आगे बढ़ाएं और इसे अपने परिवार और दोस्तों को साझा करें भी,
यह भी पढ़ें…
आपके मोबाइल पर
#90
या
#09
नंबर मत दबाओ…
अगर कोई आपसे इस नंबर को डायल करने के लिए कहे तो बहुत सावधान हो जाएं
#09
या
#90।
जब भी आपसे पूछा जाए, कृपया इस नंबर को डायल न करें।
कृपया सभी को तत्काल भेजें।
इन नामी आतंकियों की केमिस्ट्री है एक मासूम को फंसाकर फंसाना…!!!
दोस्तों, एक फ्रॉड कंपनी है
जो एक बार आपको पसंद करने वाले उपकरण का उपयोग करता है
#90
या
#09 नंबर दबाओ तो वो लोग आपके हैं
सिम-कार्ड और का उपयोग कर सकते हैं
अपने खर्चे पर कहीं भी कॉल कर सकते हैं…
ये सब रोकने के लिए इस मैसेज को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को फॉरवर्ड करें…
भारत संचार निगम लिमिटेड
(भारत सरकार का उद्यम)।
इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें…..
फेसबुक यूजर Krishna Kishore Bhatia (आर्काइव लिंक) ने भी समान दावे को शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इस बारे में कीवर्ड से गूगल पर ओपन सर्च किया। 13 जून 2012 को मिड डे में छपी खबर के मुताबिक, अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल आ रही हैं, जो +375 के अंतरराष्ट्रीय कोड से शुरू होती हैं। कुछ दिन में इस तरह के कई मामले सामने आने के बाद एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें लोगों से कॉल का जवाब न देने या कॉल बैक न करने के लिए कहा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि रिटर्न कॉल करने से यूजर के फोन से पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट और बैंक डिटेल कॉपी हो जाएगी। एक मीडिया कंपनी के कर्मचारी विशाल भट्ट का कहना है कि उनको शनिवार और मंगलवार को फोन आया था। यह नंबर बेलारूस का था। वोडाफोन में कॉल करने पर उन्हें पता चला कि यह फ्रॉड कॉल थी। जब उन्होंने वापस कॉल करने की कोशिश की तो उनके 15 रुपये कटे गए थे, जबकि वायरल मैसेज में 15 डॉलर कटने की बात लिखी है। रिटर्न कॉल पर फोन की डिटेल कॉपी करने वाली बात को आईटी विशेषज्ञ विजय मुखी ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि फोन को हैक किए बिना किसी के संपर्क और बैंक विवरण को कॉपी करना असंभव है। यह प्रायोरिटी पेमेंट नंबर के तहत एक पुराना फ्रॉड है। एक कंप्यूटर प्रोग्राम ज्यादा से ज्यादा नंबरों को डायल करता है। केवल एक रिंग की मिस्ड कॉल होती है। हम इसे एक अंतरराष्ट्रीय नंबर मानते हैं और कॉल बैक करते हैं, जिसके बाद सर्विस प्रोवाइडर कॉल करने वाले से अंतरराष्ट्रीय कॉल करने के लिए शुल्क लेता है। चार्ज किए गए पैसे का भुगतान नंबर रखने वाली कंपनी को किया जाता है। इस पैसे का एक हिस्सा कंपनी ठगों को देती है। इसलिए एक ही सलाह है कि कभी भी कॉल बैक न करें।
22 फरवरी 2015 को टाइम्स ऑफ इंडिया में खबर छपी है, रनिता डिसूजा को फोन की घंटी सुनाई दी थी। कॉलर का कोड +216 था। रनिता ने वापस फोन किया, लेकिन दूसरी तरफ से कोई कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। रनिता ने फोन काट दिया, लेकिन उसके प्रीपेड खाते से 60 रुपये कट चुके थे। इस तरह के स्कैम को ‘वन रिंग स्कैम’ कहा जा रहा है। इन कॉल्स का जवाब देने पर कॉल करने वालों को संगीत और अन्य तरह की साउंड से जोड़े रखा जाता है। वर्तमान में ट्राई ने ग्राहकों को कोड +92 (पाकिस्तान) और +375 (बेलारूस) कोड के साथ आने वाली अज्ञात कॉल को नहीं उठाने की सलाह दी है। अगर आपको ऐसे कॉल आते हैं, तो सुनिश्चित करें कि कॉल बैक न करें। साथ ही इस मामले को अपने ऑपरेटर की जानकारी में भी लाएं।
27 जून 2012 को अमर उजाला में खबर छपी है, बीएसएनएल के महाप्रबंधक आरवी वर्मा का कहना है कि इन फ्रॉड नंबरों को लेकर उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए अभियान चलाने की तैयारी हो रही है, जिससे वह ऐसी फेक कॉल्स से सचेत रहें। उन्होंने गुजारिश की कि ग्राहक खासतौर से #90 या #09 नंबर को प्रेस न करें।
इसको देखते हुए ट्राई ने 7 सितंबर 2012 को एक प्रेस रिलीज जारी किया था। इसके मुताबिक, मिस्ड कॉल या वैनगिरी कॉल के खतरे को देखते हुए ट्राई ने आज सभी सर्विस प्रोवाइडर्स को एक निर्देश जारी किया है। इसके तहत बिना उपभोक्ता की इजाजत के उसके नंबर पर आईएसडी सर्विस न शुरू की जाए।
26 अप्रैल 2019 को टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, ट्राई ने वैनगिरी कॉल्स पर अपने पहले के आदेश को वापस ले लिया है। ट्राई का कहना है कि ऑपरेटर कस्टमर्स को सक्रिय रूप से एसएमएस भेजकर चेतावनी दे रहे हैं कि वे +91 के अलावा अन्य अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से शुरू होने वाली कॉल का जवाब न दें।
इसके बाद हमने #90 या #09 नंबर नहीं दबाने वाले दावे को सर्च किया। तमिलनाडु बीएसएनएल की वेबसाइट पर इस बारे में लिखा है, मीडिया में यह बताया गया है कि कुछ बेईमान तत्व आपके मोबाइल पर यह कहकर संपर्क कर सकते हैं कि वे सरकारी एजेंसियों या सेवा प्रदाताओं से हैं और आपसे #90 या #09 दबाने का अनुरोध करते हैं। बताया गया है कि ऐसा करने से आपके सिम का नियंत्रण कॉल करने वाले को स्थानांतरित हो जाएगा। इसलिए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पूछे जाने पर #90 या #09 न दबाएं।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल से बात की। उनका कहना है, ‘केवल रिटर्न कॉल से फोन का डाटा हैक नहीं हो सकता है। केवल कॉल करने पर 3 सेकंड में डाटा हैक होने वाली बात गलत है।‘
अंत में हमने पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Krishna Kishore Bhatia की प्रोफाइल को स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह मथुरा में रहते हैं।
निष्कर्ष: यह पोस्ट 11 साल से ज्यादा समय से वायरल हो रही है। इसको लेकर ट्राई और बीएसएनल पहले ही अज्ञात इंटरनेशनल मिस्ड कॉल्स से सावधान रहने की सलाह दे चुके हैं। हालांकि, केवल कॉल करने से किसी यूजर का 3 सेकंड में डाटा हैक वाला दावा गलत है।
- Claim Review : +375, +371 या +381 नंबर से आई मिस्ड कॉल पर रिटर्न कॉल करने से फोन का डाटा 3 सेकंड में हैक हो जाएगा।
- Claimed By : FB User- Krishna Kishore Bhatia
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...