Fact Check : लाहौर की फैक्ट्री में हुए धमाके का पुराना वीडियो अब पेशावर में हुए बम ब्लास्ट के नाम से वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। दरअसल वायरल वीडियो का पेशावर से कोई संबंध नहीं है। यह कुछ साल पहले लाहौर में एक फैक्ट्री में हुए धमाके का वीडियो है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Feb 3, 2023 at 03:38 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पाकिस्तान के पेशावर में 30 जनवरी को हुए बम धमाके के बाद से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। 15 सेकंड के इस वीडियो में धमाके के बाद आग के गोलों को आसमान में उड़ते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को पेशावर बम ब्लास्ट का समझकर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह फर्जी साबित हुई। दरअसल वायरल वीडियो का पेशावर से कोई संबंध नहीं है। यह कुछ साल पहले लाहौर में एक फैक्ट्री में हुए धमाके का वीडियो है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर मोहम्मद कामरान रबी ने 30 जनवरी 2023 को 15 सेकंड के एक वीडियो को पेशावर का बताते हुए अपलोड करते हुए लिखा,‘Peshawar bomb blast earlier today…’
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अन्य यूजर मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने जांच की शुरुआत ऑनलाइन टूल्स के माध्यम से की। सबसे पहले वायरल वीडियो में से इनविड टूल के माध्यम से कुछ ग्रैब्स निकाले गए। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से सर्च किया। कोबरा पोस्ट के यूट्यूब चैनल पर 22 अक्टूबर 2021 को अपलोड खबर में वायरल क्लिप मिली। इसमें बताया गया कि लाहौर के मुल्तान रोड पर एक फैक्ट्री में धमाका होने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
गूगल सर्च के दौरान पाकिस्तानी अखबार डॉन की वेबसाइट पर इससे संबंधित खबर भी मिली। 22 अक्टूबर 2021 को पब्लिश इस खबर में बताया गया कि लाहौर के मुल्तान रोड पर स्थित एक फैक्ट्री में धमाका हुआ। इससे आसपास की इमारतों में दरार आ गई। हादसे में दो लोगों की मौत भी हो गई। पूरी खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान के डॉन न्यूज के सीनियर असाइनमेंट एडिटर आदिल जाफरी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो पेशावर में हुए बम ब्लास्ट का नहीं है।
पाकिस्तान के पत्रकार काशिफ लतीफ ने भी वायरल वीडियो को पेशावर का नहीं बताया। उन्होंने कहा कि पेशावर में मस्जिद में आत्मधाती हमला हुआ था, जबकि वायरल वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है। यह लाहौर में कुछ बरस पहले एक फैक्ट्री में हुए धमाके का वीडियो है।
30 जनवरी 2023 को पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक मस्जिद में आत्मघाती हमले में सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके बारे में विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर मोहम्मद कामरान रबी पाकिस्तान के पेशावर का रहने वाला है। इसके अकाउंट को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि पिछले दिनों पेशावर की एक मस्जिद में हुए बम धमाके के बाद से लाहौर का एक पुराना वीडियो वायरल किया गया,जबकि इस वीडियो का मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले से कोई संबंध नहीं था।
- Claim Review : Peshawar bomb blast earlier today …
- Claimed By : फेसबुक यूजर मोहम्मद कामरान रबी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...