X
X

Fact Check : ‘पठान’ फिल्म के लिए 120 टिकट बुक करवाने वाले शख्स के नाम से फैलाया जा रहा झूठ

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मोहम्मद मुफीदुल इस्लाम रिक्शा चालक नहीं, बल्कि लॉ का एक छात्र है, जिसने अपने मित्रों के लिए 120 टिकट खरीदा था। उन्हें लोगों को भड़काने के आरोपों के चलते हिरासत में लिया गया था।

  • By: Pragya Shukla
  • Published: Jan 30, 2023 at 03:30 PM
  • Updated: Jan 30, 2023 at 04:41 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। शाहरुख खान की चर्चित फिल्‍म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसके गाने बेशरम रंग को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इसका विरोध जारी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय  पठान फ़िल्म को हिट कराने का प्रोपेगेंडा कर रहा है। असम में एक ठेला रिक्शा चालक मोहम्मद मुफीदुल इस्लाम ने 120 टिकट खरीदा। ये टिकट उसने 20 हजार रुपए में खरीदे हैं, जिसके बाद असम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। मोहम्मद मुफीदुल इस्लाम रिक्शा चालक नहीं, बल्कि लॉ का एक छात्र है, जिसने अपने मित्रों के लिए 120 टिकट खरीदा था। छात्र को लोगों को भड़काने के आरोपों के चलते हिरासत में लिया गया था।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर कट्टर हिंदू अंकुर वर्मा ने 26 जनवरी 2023 को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट में लिखा हुआ है, “पठान फ़िल्म को हिट कराने का प्रोपेगेंडा। असम में एक ही आदमी मोहम्मद मोदिफुल इस्लाम ने खरीदा 120 टिकट। 20000 रू की टिकट वो भी एक ठेला रिक्शा चालक? असम पुलिस ने किया गिरफ्तार।”

इस पोस्ट की बातों को यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट इंडिया टुडे की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 26 जनवरी 2023 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, “असम के मंगलदोई जिले के ढोला के रहने वाले मुफीदुल इस्लाम ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के 120 टिकट लिए थे। इस्लाम ने जिस दिन ये 120 टिकट लिए थे, उन्होंने कहा था- “हम ये फिल्म देखने की योजना बना रहे थे, लेकिन जब कई संगठनों ने इसे लेकर धमकी देना शुरू किया तो हमने इसे एक चुनौती के तौर पर लिया। हमने नॉर्थ ईस्ट माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों के लिए 120 टिकट लिए, अगर कोई हमें वहां जाने से रोकता है या थिएटर में धमकाता है तो जो अंजाम होगा उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। इसी वजह से 27 साल के इस्लाम को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस्लाम को इसलिए हिरासत में लिया, क्योंकि उसने फिल्म देखने से रोकने पर एक संगठन को नतीजे भुगतने की धमकी दी थी।”

टाइम्स नाउ, न्यूज 18 और फ्री जर्नल ने भी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया है।

अधिक जानकारी के लिए हमने नॉर्थ ईस्ट माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन के बारे में सर्च करना शुरू किया। इसके पेज पर हमें एक नंबर मिला, जिसके जरिए हमने मुफीदुल इस्लाम से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। मैं असम मंगलदोई जिले का रहने वाला हूं। मैं रिक्शा चालक नहीं, बल्कि मंगलदोई लॉ कॉलेज का छात्र हूं। मैं अभी फर्स्ट ईयर में हूं। साथ ही मैं ‘नॉर्थ ईस्ट माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन’ संगठन का वर्किंग प्रेसिडेंट हूं। मैं शाहरुख खान का फैन हूं। सिनेमा हॉल में कुल 194 सीटें थी। मैंने फिल्म देखने के लिए अपने और अपने दोस्तों के लिए 120 सीटें बुक की थी। लेकिन अगले ही दिन मुझे 9 बजकर 5 मिनट पर पुलिस स्टेशन से कॉल आया और उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस स्टेशन आना पड़ेगा। फिर मैं पुलिस स्टेशन चला गया, शाम को तकरीबन 5 बजे उन्होंने मुझे वहां से जाने के लिए कहा गया। पुलिस का कहना है कि मुझे शांति बनाए रखने के लिए वहां पर बिठाकर रखा गया था।”

विश्वास न्यूज ने दरांग पुलिस स्टेशन में संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “टिकट खरीदने पर नहीं, बल्कि मुफीदुल इस्लाम को शांति बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया था। मुफीदुल इस्लाम ने कुछ गलत बयान दिए थे, जिनके कारण दंगे भड़क सकते थे। उन्होंने कुछ संगठनों को चुनौती दी थी। इसी वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया था, ताकि शहर में शांति बनी रहे।”

पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फेक दावे को शेयर करने वाले यूजर के फेसबुक हैंडल कट्टर हिंदू अंकुर वर्मा की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।  प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मोहम्मद मुफीदुल इस्लाम रिक्शा चालक नहीं, बल्कि लॉ का एक छात्र है, जिसने अपने मित्रों के लिए 120 टिकट खरीदा था। उन्हें लोगों को भड़काने के आरोपों के चलते हिरासत में लिया गया था।

  • Claim Review : पठान फ़िल्म को हिट कराने का प्रोपेगेंडा। असम में एक ही आदमी मोहम्मद मोदिफुल इस्लाम ने खरीदा 120 टिकट। 20000 रू की टिकट वो भी एक ठेला रिक्शा चालक? असम पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  • Claimed By : कट्टर हिंदू अंकुर वर्मा
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later