Fact Check : Jio नहीं दे रहा है फ्री में कोई पैसा, ऐसे मैसेज पर न करें यकीन
दावा किया जा रहा है रिलायंस की जियो कंपनी अपने सात साल पूरा होने पर 999 रुपये फ्री में दे रही है। विश्वास न्यूज पहले भी कई बार ऐसे मैसेज की जांच कर चुका है। पड़ताल में पता चला कि जियो की ओर से ऐसा कोई मैसेज इश्यू नहीं किया गया है। इन मैसेज पर भरोसा न करें।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Dec 25, 2022 at 02:04 PM
- Updated: Aug 14, 2023 at 03:00 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज )। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है रिलायंस की जियो कंपनी अपने सात साल पूरा होने पर 999 रुपये फ्री में दे रही है। विश्वास न्यूज पहले भी कई बार ऐसे मैसेज की जांच कर चुका है। पड़ताल में पता चला कि जियो की ओर से ऐसा कोई मैसेज इश्यू नहीं किया गया है। इन मैसेज पर भरोसा न करें।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Johar Uddin ने एक पोस्ट में दावा किया कि Jio कंपनी के सात साल पूरे होने पर आपको दिया जाता है 999 बिलकुल मुफ्त।
इस मैसेज में मुकेश अंबानी की तस्वीर और जियो के लोगो का इस्तेमाल किया गया।
इस पोस्ट की बातों को यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट का रूख किया। वहां हमें ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला। यदि कंपनी की ओर से इतना बड़ा ऑफर दिया जाता तो जरूर उसकी कोई न कोई जानकारी वहां होती। इसके बाद वायरल पोस्ट के आधार पर कुछ कीवर्ड्स बनाए गए। फिर इन्हें गूगल ओपन सर्च टूल के माध्यम से सर्च किया गया। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
जांच के अगले चरण में जियो के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स को स्कैन किया गया। वहां भी ऐसे ऑफर की कोई पोस्ट नहीं मिली। यदि ऐसा कोई भी ऑफर होता तो जरूर कुछ न कुछ जानकारी सोशल मीडिया में दी जाती।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के कारपोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट फ्रेंको विलियम से संपर्क किया। उन्होंने विश्वास न्यूज से बातचीत में वायरल मैसेज को फर्जी बताया।
भूलकर भी ऐसे लिंक पर न करें क्लिक
विश्वास न्यूज पहले भी कई बार ऐसे फर्जी मैसेज की जांच कर चुका है। इन मैसेज का मुख्य मकसद आपकी जानकारी चुराना होता है। साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल कहते हैं कि साइबर क्राइम करने वाले ठगने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। वे लोगों को ऑफर्स का लालच देते हैं और उनका निजी डेटा चुरा लेते हैं। हमें इस तरह से जल्दबाजी में किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। हमारी सेफ्टी हमारे हाथ में है। अगर कोई कंपनी इस तरह के ऑफर देगी, तो वो अपने सोशल मीडिया या वेबसाइट पर इसकी जानकारी जरूर देगी। हमें वहां पर जाकर चेक करना चाहिए। किसी भी जगह अपनी जानकारी मत दें। इससे आपका डेटा चोरी हो सकता है। ऐसी पोस्ट की शिकायत करें।
अंत में जब फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई तो पता चला कि यह अकाउंट ही फर्जी है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि जियो के नाम पर वायरल मैसेज फर्जी साबित हुआ। कंपनी की ओर से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
- Claim Review : जियो दे रहा है फ्री में 999 रूपए
- Claimed By : फेसबुक यूजर Johar Uddin
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...