Fact Check: तुर्कमेनिस्तान में अब मुफ्त नहीं है पानी, बिजली और गैस, भ्रामक दावा वायरल
तुर्कमेनिस्तान में 2018 के बाद से पानी, गैस और बिजली मुफ्त नहीं है। जनता को इसका भुगतान करना पड़ता है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में इस दावे को भ्रामक पाया।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Oct 18, 2022 at 10:01 AM
- Updated: Oct 18, 2022 at 10:14 AM
नई दिल्ली, विश्वास न्यूज़। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि तुर्कमेनिस्तान में बिजली, गैस और पानी जनता के लिए मुफ्त है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा भ्रामक है। तुर्कमेनिस्तान में 2018 के बाद से पानी, गैस, और बिजली जनता के लिए मुफ्त नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में
विश्वास न्यूज़ को अपने टिपलाइन चैटबॉट नंबर पर 91 95992 99372 पर यह दावा चेक करने के लिए मिला। पोस्ट में लिखा था “पूरी दुनिया में तुर्कमेनिस्तान एक मात्र ऐसा देश है, जहा लोगो को पानी, गैस और बिजली 1993 से लेकर आज तक मुफ्त में दी जाती हैं।”
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज़ ने सबसे पहले कीवर्ड्स के साथ इंटरनेट पर सर्च किया। हमें बहुत-सी ख़बरें मिलीं, जिनके अनुसार 2018 में आये नए नियम के बाद तुर्कमेनिस्तान में पानी, गैस और बिजली मुफ्त नहीं रही है और लोगों को इसका बिल के अनुसार भुगतान करना पड़ रहा है। हालांकि, ये बात सही है कि ये सुविधाएँ 2018 से पहले तक मुफ्त थीं।
26 सितम्बर 2018 की rferl.org/ की खबर के अनुसार, अनुवाद: “संकटग्रस्त तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्डीमुक्खमेदोव ने एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए हैं, जो 1990 के दशक से तुर्कमेनिस्तान के निवासियों को मुफ्त प्राकृतिक गैस, बिजली और पानी उपलब्ध कराने वाले कार्यक्रम को समाप्त कर देगा। 26 सितंबर को राज्य मीडिया द्वारा प्रकाशित डिक्री 2019 की शुरुआत से लागू होने वाली है।” इस खबर की फ़ॉलोअप ख़बरों को यहाँ पढ़ा जा सकता है।
apnews.com की 26 सितंबर 2018 को प्रकाशित खबर में भी यही जानकारी दी गयी कि तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने प्राकृतिक गैस, बिजली और पानी की मुफ्त सेवा को पूरी तरह से समाप्त करने का आदेश दिया है।
इस विषय में ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने https://turkmen.news/ के एडिटर Ruslan Myatiev से संपर्क साधा। उन्होंने जवाब में लिखा, “तुर्कमेनिस्तान में अब कुछ भी मुफ्त नहीं है। गैसोलीन सहित सभी उपयोगिताओं का भुगतान करना पड़ता है।”
वायरल दावे को शमीम खान नाम के फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया था। प्रोफ़ाइल के अनुसार, यूजर कश्मीर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: तुर्कमेनिस्तान में 2018 के बाद से पानी, गैस और बिजली मुफ्त नहीं है। जनता को इसका भुगतान करना पड़ता है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में इस दावे को भ्रामक पाया।
- Claim Review : री दुनिया में तुर्कमेनिस्तान एक मात्र ऐसा देश है, जहा लोगो को पानी, गैस और बिजली 1993 से लेकर आज तक मुफ्त में दी जाती हैं
- Claimed By : Facebook user Farid Bharti
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...