Fact Check: कतर की सरकार ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर जारी नहीं की ये वायरल गाइडलाइंस, शेयर किया जा रहा ग्राफ़िक भ्रामक है
- By: Umam Noor
- Published: Oct 15, 2022 at 07:01 PM
- Updated: Oct 17, 2022 at 05:05 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मध्य-पूर्व देश कतर में 20 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर 2022 तक फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होने वाला है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर ‘Qatar welcomes you!’ लिखा हुआ एक ग्राफिक वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि क़तर की सरकार ने फीफा विश्व कप के लिए आने वाले सभी यात्रियों पर शराब पीने से लेकर तमाम तरीके के प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिनका उल्लेख ग्राफ़िक में देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक फर्जी है। कतर सरकार ने फीफा विश्व कप के लिए इसे जारी नहीं किया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “कतर आपका स्वागत करता है। फीफा विश्व कप से पहले, कतर पूरी दुनिया को देश के रीति-रिवाजों और परंपराओं और उनकी संस्कृति और सामान्य रूप से अरबों की संस्कृति और धर्म का सम्मान करने के लिए आप सबको मजबूर करता है। गंभीरता से, यह एक बहुत बड़ी बात है अगर ईश्वर ने चाहा तो यह इतिहास में अब तक खेला गया सबसे सफल और सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट होगा। मुझे यह पसंद है। अपना प्रेम दिखाओ और बदले में सम्मान पाओ।”
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हम कतर के फीफा विश्व कप 2022 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘Road to 2022’ पर पहुंचे। 6 अक्टूबर को इसी वायरल ग्राफ़िक को खंडन करते हुए ट्वीट किया गया है। ट्वीट के मुताबिक, ‘सोशल मीडिया पर वायरल ‘Qatar welcomes you’ ग्राफिक आधिकारिक स्रोत से नहीं है और इसमें तथ्यात्मक रूप से गलत जानकारी है। फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए आने वाले फैंस और विज़िटर्स से हम ऑफिशियल ट्रेवल एडवाइस पर भरोसा करने का आग्रह करते हैं।” पूरी पोस्ट नीचे एम्बेड किये हुए ट्वीट में देखी जा सकती है।
फीफा 2022 की क़तर की आधिकारिक वेबसाइट के कल्चरल अवेयरनेस के सेक्शन में हमें विजिटर्स के लिए कपड़े, शराब और फोटोग्राफी वगैरा के कुछ दिशानिर्देश नज़र आए।
कपड़ों से जुड़े दिशानिर्देश के मुताबिक, ‘ कतर आने वाले आमतौर पर अपनी पसंद के कपड़े पहन सकते हैं। म्यूज़ियम और अन्य सरकारी भवनों जैसे- सार्वजनिक स्थानों पर विज़िट के दौरान आप सभी से अपने कंधों और घुटनों को ढंकने की अपेक्षा की जाती है।’
शराब से जुड़े दिशानिर्देश के मुताबिक, ‘शराब स्थानीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है, लेकिन आतिथ्य है। जो प्रशंसक इसको लेना चाहते हैं, उनके लिए शराब खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।’
फोटोग्राफी से जुड़े निर्देश के मुताबिक, ‘तस्वीरें लेते समय, सामान्य शिष्टाचार का पालन अवश्य किया जाना चाहिए। फुटबॉल विश्व कप के दौरान कतर आने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी की भी तस्वीरें लेने/फिल्माने से पहले उनसे अनुमति मांगें। इसके अलावा सरकारी भवनों की तस्वीरें लेने की अनुमति नहीं है।’
हालांकि, इस ऑफिशियल वेबसाइट पर हमें कहीं भी, ‘समलैंगिकता, निंदा या अश्लील भाषा का इस्तेमाल करना, इबादतगाहों का सम्मान ना करना, तेज़ म्यूजिक और साउंड, या डेटिंग के बारे में कोई दिशानिर्देश नहीं मिले।
फीफा वर्ल्ड 2022 में कनाडा से जा रहे क़तर विजिट करने वाले यात्रियों के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक
1) ‘कतर में शराब की बिक्री और खपत पर कानून सख्त हैं। आप केवल लाइसेंस प्राप्त होटलों और रेस्तरां में ही शराब पी सकते हैं।’
2) कतर के कानून के अनुसार, एक ही लिंग के व्यक्तियों या अविवाहित लोगों के बीच यौन कृत्यों और संबंधों को अपराधी बनाता है। हालांकि, विभिन्न लिंगों या जोड़ों के दोस्तों (2SLGBTQI+ सहित) के लिए एक ही कमरे में रहने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
3) प्रेस की स्वतंत्रता या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कोई कानूनी गारंटी नहीं है – अश्लील भाषा या इशारों के उपयोग से बचें, सार्वजनिक रूप से दूसरों के साथ बहस या अपमान न करें और धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप या धर्मांतरण की क्रिया में भाग लेने से बचें, कतर की सरकार या व्यक्तिगत रूप से इस्लाम धर्म की आलोचना न करें। सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के कारण संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है और उस पर आपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता है।”
वहीं, इस ट्रेवल गाइड में LGBTQ2 के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘ कतर के कानून के अनुसार, एक ही लिंग के व्यक्तियों के बीच यौन कृत्य और संबंध अपराध की श्रेणी में आता है।’
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने क़तर की राजधानी दोहा की पत्रकार नादेगे बिजिमुंगु से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ शेयर की। उन्होंने हमें बताया कि यह ग्राफ़िक बहुत ज़्यादा वायरल है, लेकिन यह फर्जी है। उन्होंने हमारे साथ एक खबर का लिंक भी शेयर किया, जिसमें इसी वायरल पोस्ट का क़तर सरकार की तरफ से खंडन किया गया है। खबर इस लिंक पर पढ़ी जा सकती है।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर इब्राहिम मोहम्मद मुस्तफा इजिप्ट (मिस्र) का रहने वाला है और इसे 287 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक भ्रामक है। फीफा विश्व कप 2022 के लिए कतर सरकार की तरफ से इन गाइडलाइंस को जारी नहीं किया गया है।
- Claim Review : क़तर की सरकार ने फीफा विश्व कप के लिए आने वाले सभी यात्रियों पर शराब पीने से लेकर तमाम तरीके के प्रतिबंध लगा दिए हैं
- Claimed By : इब्राहिम मोहम्मद मुस्तफा
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...