Fact Check: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वेन परनेल ने 2011 में स्वीकार किया था इस्लाम, पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल
हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वेन परनेल ने आयशा बकर से शादी से पांच साल पहले 2011 में इस्लाम धर्म को स्वीकार कर लिया था, जबकि वायरल पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने शादी के बाद अपने परिवार के साथ इस्लाम को स्वीकार किया।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Oct 1, 2022 at 10:48 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वेन परनेल की उनकी पत्नी और बच्चों के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि परनेल ने लंबे समय तक इस्लाम का अध्ययन करने के बाद पूरे परिवार के साथ इस्लाम को कबूल कर लिया है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वेन परनेल ने 2016 में आयशा बकर के साथ शादी के करीब पांच साल पहले 2011 में इस्लाम स्वीकार कर लिया था। साथ ही जिस तस्वीर को शेयर करते हुए भ्रामक दावा किया जा रहा है कि उसे खुद परनेल ने 2022 में शेयर किया था।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Javed Ahamad’ ने परनेल की तस्वीरों (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”अल्हम्दुलिल्लाह लंबे वक्त तक इस्लाम को स्टडी करने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेटर वायने पारनेल ने अपनी फैमिली के साथ इस्लाम कुबूल कर लिए!
अब हमारे इन भाई का नाम वाहिद है!!❤”
कई अन्य यूजर्स ने इन तस्वीरों को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
न्यूज सर्च में espncricinfo.com की वेबसाइट पर करीब 11 साल पुरानी रिपोर्ट मिली, जिसमें परनेल के इस्लाम को स्वीकार किए जाने की सूचना है।
28 जुलाई 2011 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीकी बाएं हाथ के स्पिनर वेन परनेल ने इस्लाम में धर्मांतरित होने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हालांकि, परनेल ने अभी तक मुस्लिम नाम के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है और वह वेन डिलन के नाम से ही जाने जाएंगे।’ रिपोर्ट में उनके हवाले से लिखा गया है, ‘व्यक्तिगत अध्ययन और चिंतन के बाद मैंने जनवरी 2011 में इस्लाम धर्म अपना लिया। यह एक ऐसा विश्वास था, जिसमें मेरी हमेशा से दिलचस्पी रही थी।’
अन्य न्यूज रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि होती है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की 2011 की रिपोर्ट में वेन के इस्लाम धर्म को स्वीकार किए जाने की सूचना है।
इंडियन एक्सप्रेस की 24 मई 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘2011 में इस्लाम अपनाने वाले वेन परनेल ने जुलाई 2015 में केप टाउन के जीनतुल इस्लाम मस्जिद में आइशा बकर के साथ जुलाई 2015 में शादी कर ली थी।’ 22 मई 2016 को ‘@ProteasMenCSA’ के वेरिफाइड हैंडल से भी उनकी शादी की तस्वीरों को साझा किया गया है।
वायरल पोस्ट में एक तस्वीर को भी साझा किया गया है, जिसमें वेन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इस्लामी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। रिवर्स इमेज सर्च में यह तस्वीर वेन के आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगी मिली, जिसे उन्होंने तीन मई 2022 को शेयर किया है।
वायरल तस्वीर को लेकर हमने खेल पत्रकार कुमार विप्लव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वेन परनेल ने 2011 में ही इस्लाम को स्वीकार कर लिया था और उसके बाद उन्होंने आयशा बकर से शादी की थी।
वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 86 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वेन परनेल ने आयशा बकर से शादी से पांच साल पहले 2011 में इस्लाम धर्म को स्वीकार कर लिया था, जबकि वायरल पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने शादी के बाद अपने परिवार के साथ इस्लाम को स्वीकार किया।
- Claim Review : लंबे वक्त तक इस्लाम को स्टडी करने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेटर वायने पारनेल ने अपनी फैमिली के साथ इस्लाम कुबूल कर लिए!
- Claimed By : FB User- Javed Ahamad
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...