X
X

Fact Check : ममता बनर्जी ने नहीं बोला कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें तो वो आत्महत्या कर लेंगी, वायरल पोस्ट फ़र्जी है

नई दिल्‍ली (विश्‍वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर वायरल हो रही है। उस तस्वीर में ममता बनर्जी दिख रही हैं और साथ ही तस्वीर के ऊपर एक टेक्स्ट है जिस पर लिखा है, “मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बना तो मैं आत्महत्या कर लुंगी ” और साथ ही डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “ये बड़े बोल कितने सच्चे कितने झूठे फैसला आप पर निर्भर है।” विश्वास टीम ने अपनी जाँच-पड़ताल के बाद इस खबर को फ़र्ज़ी साबित किया |

क्‍या है वायरल पोस्‍ट में

फेसबुक यूज़र एस बी गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर तारीख 2 जून को एक पोस्ट अपलोड की जिसकी हेडलाइन में लिखा, “ये बड़े बोल कितने सच्चे कितने झूठे फैसला आप पर निर्भर है” और साथ में एक तस्वीर डाली जो वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की थी और उस तस्वीर पर लिखा हुआ हैं, “मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बना तो मैं आत्महत्या कर लुंगी।” इस पोस्ट को कई लोगो ने शेयर किया और तमाम तरह के कमेंट्स भी किए |

पड़ताल

हमने अपनी जाँच-पड़ताल में इसको एक सवाल के साथ उठाया।

क्या ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें तो वो आत्महत्या कर लेंगी ? सबसे पहले हमने इस तस्वीर को स्निपिंग टूल की मदद से क्रॉप किया और गूगल रिवर्स सर्च इमेज टूल की सहायता से तलाशना शुरू किया |

इंटरनेट पर सर्च करने पर कहीं भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बनर्जी के इस बयान के बारे में लिखा गया हो, मगर यह तस्वीर हमसे अलग-अलग आर्टिकल्स और न्यूज़ फुटेज में टकराई , यह तस्वीर बहुत जगह प्रयोग में लाई गई थी |

हमने एक-एक करके तमाम आर्टिकल्स और लिंक्स को पढ़ना शुरू किया मगर कहीं भी इस तरह के वक्तव्य और बयान का ज़िक्र नहीं मिला| इसके बाद हमने अगला कदम उठाते हुए कुछ सटीक की-वर्ड्स लगाए जैसे, ममता बनर्जी रिएक्शन ऑन मोदी , ममता #sucide , ममता बनर्जी विवादित बयान| हमारे आगे ऐसे दो आर्टिकल्स लिंक आ गए जहाँ पर ममता बनर्जी के कुछ वक्तव्य इससे सम्बंधित मिले मगर मोदी का ज़िक्र कहीं नहीं था |

जब हमने इंग्लिश के वर्ड्स ममता बनर्जी और सुसाइड टाइप करके इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें कई रिपोर्ट्स मिली जिनमें बनर्जी के इस बयान का उल्लेख है: Adolf Hitler would have committed suicide if he witnessed Modi’s activities ( मोदी की हरकतें देख कर तो एडोल्फ हिटलर ने भी ख़ुदकुशी कर ली होती) |

तमाम खोजबीन के बाद विश्वास टीम को एक भी परिणाम ऐसा नहीं मिला जिससे पता चलता कि बनर्जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के स्वागत पर आत्महत्या करेगी। मगर इस दौरान ममता बनर्जी के बहुत सारे ऐसे बयान मिलते चले गए जो विवाद का मुद्दा बने और सुर्ख़ियों में रहे |

हमने अहम कदम उठाते हुए टीएमसी के आईटी सेल के इंचार्ज और कन्वेनर कर्नल दीप्तांशु चौधरी ( AITC SOCIAL MEDIA AND DIGITAL COMMUNICATION ) से बातचीत की और इस तस्वीर पर लिखे टेक्स्ट की सच्चाई के बारे में पूछा उन्होंने बताया, “झूठ के पैर नहीं होते, यह कमेंट पूरी तरह फेक है और इसको फैलाया जा रहा है एक एजेंडा के तहत| “ इस पूरी प्रक्रिया के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह वायरल पोस्ट झूठी है और ऐसा कुछ भी ममता बनर्जी ने नहीं बोला |

अब बारी थी इस प्रोफाइल की सोशल मीडिया स्कैनिंग की, हमने stalkscan टूल का प्रयोग करके इसको देखना शुरू किया , यह प्रोफाइल मार्च 2014 में क्रिएट किया गया | फेसबुक यूज़र एस बी गुप्ता नागपुर के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र में सरकारी पेशे में हैं |

निष्‍कर्ष : विश्‍वास टीम की जांच में पता चला कि ममता बनर्जी की वायरल पोस्ट फेक है और इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है |

पूरा सच जानें… सब को बताएं

सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

  • Claim Review : Mamta Banerjee said if Modi becomes the Prime Minister again, I will commit suicide
  • Claimed By : Sb Gupta
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ
अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later