Fact Check: सुप्रिया सुले की एडिटेड तस्वीर वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महाराष्ट्र सीएम की कुर्सी पर बैठी सुप्रिया सुले की वायरल तस्वीर एडिट की हुई है। वायरल दावा झूठा है।
- By: Ankita Deshkar
- Published: Sep 26, 2022 at 01:21 PM
- Updated: Sep 26, 2022 at 02:03 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़ ): एमवीए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता सुप्रिया सुले की एक तस्वीर है, जिसमें वे एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी नजर आ रहीं हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि तस्वीर एडिटेड है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
शिंदे खेमे की शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एडिटेड तस्वीर साझा की और लिखा: “हा फोटो बघा.. कोण कोणाच्यखुरचीवर बसलयं ??”
अनुवाद: देखिए यह तस्वीर, कौन किसकी कुर्सी पर बैठा है?
यहां पोस्ट और आर्काइव वर्जन देखें।
पड़ताल:
हमने पोस्ट पर कमेट्स की जांच की। कई लोगों ने एडिटेड तस्वीर साझा करने के लिए शीतल म्हात्रे को फटकार लगाई थी।
हमने सबसे पहले तस्वीर में इस्तेमाल की गई सुप्रिया सुले की तस्वीर को क्रॉप करके गूगल रिवर्स इमेज पर और गूगल लेंस सर्च खोजा। हमें यह तस्वीर एक फैन पेज ‘माननीय। सुप्रिया ताई सुले फैन क्लब’ की प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल मिली।
इस इमेज को इसी पेज पर जनवरी 2021 में अपलोड किया गया था।
इस तस्वीर को सुप्रिया सुले के वेरिफाइड अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर भी 2021 में शेयर किया गया था।
यह तस्वीर साफ तौर पर एक इवेंट की लग रही थी न कि किसी मीटिंग की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसी साड़ी में एक और तस्वीर भी शेयर की, जिसमें कि यह औरंगाबाद की है।
ढूंढ़ने पर हमें वायरल तस्वीर में दिख रही मीटिंग की असली तस्वीर मिली। असली तस्वीर में उस कुर्सी पर कोई भी नहीं बैठा था। वो कुर्सी खाली थी।
अदिति नलावडे ने इस मूल तस्वीर को साझा करते हुए बताया कि यह पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड के दौरान की गयी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है।
जांच के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने एनसीपी नेता जगदीश पंचबुधे से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर तस्वीरों की जंग तब शुरू हुई जब राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता रविकांत वरपे ने एकनाथ शिंदे के बेटे की गैर-मौजूदगी में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए तस्वीर को साझा किया। इस दावे का मुकाबला करने के लिए शीतल म्हात्रे ने मॉर्फ्ड तस्वीर साझा की।”
जांच के अंतिम चरण में, विश्वास न्यूज ने शीतल म्हात्रे पेज की पृष्ठभूमि की जांच की। वे शिंदे खेमे की एमसीजीएम पार्षद और शिवसेना प्रवक्ता हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महाराष्ट्र सीएम की कुर्सी पर बैठी सुप्रिया सुले की वायरल तस्वीर एडिट की हुई है। वायरल दावा झूठा है।
- Claim Review : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी सुप्रिया सुले
- Claimed By : Twitter user sheetal mhatre
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...