Fact Check : अडानी के नाम पर टेलीकॉम कंपनियां नहीं दे रही हैं 3 महीने का फ्री रिचार्ज, फर्जी मैसेज से बचें
विश्वास न्यूज की पड़ताल में फ्री रिचार्ज के नाम पर वायरल मैसेज फर्जी साबित हुआ। ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जाता है। इसके जरिए फ्रॉड की आशंका रहती है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Sep 12, 2022 at 02:18 PM
- Updated: Aug 14, 2023 at 02:53 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसे वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि गौतम अडानी के एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। यदि आपके पास जियो, एयरटेल, वीआई की सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। विश्वास न्यूज पहले भी कई बार ऐसी पोस्ट की जांच कर चुका है। पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट पूरी तरह बेबुनियाद है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। भूलकर भी ऐसे किसी भी संदेहास्पद लिंक को क्लिक न करें, वरना आपके साथ ठगी हो सकती है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर स्वाति राधा ने 12 सितंबर को एक पोस्ट करते हुए दावा किया : “गौतम अडानी जी को एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स* को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। अगर आपके पास Jio, Airtel या Vi का सिम हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है। नोट:- नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें। कृपया ध्यान दे: यह ऑफर केवल 15 SEPTEMBER 2022 तक ही सिमित है! जल्दी करें..!”
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा दिया गया है। यहां पोस्ट में से लिंक को हटा दिया गया है। इस पोस्ट को सच समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज को यह क्लेम अपने टिप लाइन चैटबॉट नंबर (+91 9599299372) पर भी मिला।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जांचने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च किया। संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि गौतम अडानी के एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने पर टेलीकॉम कंपनियां फ्री रिचार्ज का ऑफर दे रही हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने पोस्ट के साथ दिए गए लिंक की स्कैनिंग की। पता चला कि इस लिंक के लिए यूजर्स की निजी जानकारियां मांगी जाती हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल मैसेज को लेकर साइबर एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया जाता है। यह क्लिकबेट लिंक होता है। इस पर अपनी निजी जानकारी शेयर करने से उनके चोरी हो जाने का खतरा रहता है। ऐसे क्लिकबेट से आपके मोबाइल में मालवेयर पहुंचा उसका कंट्रोल हासिल किया जा सकता है। निजी सूचनाएं चोरी कर डीप वेब पर बेची जा सकती हैं। आपका ई-वॉलेट हैक कर आपको वित्तीय नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लेम को लेकर रिलायंस जियो के प्रवक्ता से भी संबंध किया। उन्होंने इस मैसेज को फेक बताया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर ऐसे मैसेज वायरल होते रहते हैं। इनसे बचने की आवश्यकता है।
पड़ताल के अगले चरण में फर्जी मैसेज करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर गौरीशंकर त्रिवेदी के 4.9 हजार से ज्यादा फ्रेंड हैं। यूजर यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में फ्री रिचार्ज के नाम पर वायरल मैसेज फर्जी साबित हुआ। ऐसे मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जाता है। इसके जरिए फ्रॉड की आशंका रहती है।
- Claim Review : गौतम अडानी के एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने की खुशी में टेलीकॉम कंपनियां दे रही हैं तीन महीने का फ्री रिचार्ज ऑफर
- Claimed By : फेसबुक यूजर गौरीशंकर त्रिवेदी
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...