Fact Check: आमिर खान की प्रेस मीट की फोटो ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी की स्क्रीनिंग की बताकर हो रही वायरल
‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी रिलीज से पहले चेन्नई के सत्यम थिएटर में प्रेस मीट का अयोजन किया गया था। इसमें आमिर खान और मोना सिंह भी मौजूद रहे थे। प्रेस मीट की फोटो को ही स्क्रीनिंग के गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।
- By: Sharad Prakash Asthana
- Published: Aug 17, 2022 at 04:50 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आमिर खान की मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें मूवी के अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री मोना सिंह को एक हॉल में बैठे देखा जा सकता है। फोटो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लाल सिंह चड्ढा मूवी की फ्री स्क्रीनिंग के दौरान कुर्सियां खाली रहीं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल पाया कि वायरल फोटो चेन्नई में हुई आमिर खान की प्रेस मीटिंग के दौरान की है। इसको भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर ‘विपुल खत्री राष्ट्रवादी‘ (आर्काइव लिंक) ने 9 अगस्त को फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
फ्री स्क्रीनिंग में भी कुर्सियां खाली है
#BoycottLaalSinghChaddha
पड़ताल
वायरल फोटो की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज से इसे सर्च किया तो Kaushik LM (आर्काइव लिंक) के ट्विटर अकाउंट पर वायरल तस्वीर दिख गई। इस पर लिखा है कि लाल सिंह चड्ढा की चेन्नई प्रेस मीट करीब 3 घंटे की प्रतीक्षा के बाद शुरू हुई।
कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें चेन्नई विजन वेबसाइट पर इससे मिलती-जुलती तस्वीरें दिखीं। 8 अगस्त 2022 को प्रकाशित इस फोटो गैलरी की हेडिंग है, Aamir Khan’s Laal Singh Chaddha Press Meet Stills (आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की प्रेस मीट की तस्वीरें)
etvbharat में 8 अगस्त को छपी खबर के अनुसार, चेन्नई सत्यम थिएटर परिसर में आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की क्रू के साथ प्रेस मीट का आयोजन किया गया। मूवी 11 अगस्त को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। प्रेस मीट के दौरान आमिर खान और अभिनेत्री मोना सिंह मौजूद रहे।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने चेन्नई के स्थानीय पत्रकार सुरेश मूर्ति से संपर्क कर वायरल फोटो को उनसे शेयर किया। उनका कहना है, ‘मूवी की रिलीज से पहले सत्यम थिएटर में आयोजित प्रेस मीट में पत्रकारों को बुलाया गया था। यह फोटो प्रेस मीट की है।‘
विश्वास न्यूज ने मूवी लाल सिंह चड्ढा को लेकर वायरल हुई कई पोस्ट का फैक्ट चेक किया है। रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
फोटो को भ्रामक दावे के साथ वायरल करने वाले फेसबुक यूजर ‘विपुल खत्री राष्ट्रवादी‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। वह जुलाई 2010 से फेसबुक पर सक्रिय है।
निष्कर्ष: ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी रिलीज से पहले चेन्नई के सत्यम थिएटर में प्रेस मीट का अयोजन किया गया था। इसमें आमिर खान और मोना सिंह भी मौजूद रहे थे। प्रेस मीट की फोटो को ही स्क्रीनिंग के गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : लाल सिंह चड्ढा मूवी की फ्री स्क्रीनिंग के दौरान कुर्सियां खाली रहीं।
- Claimed By : FB User- विपुल खत्री राष्ट्रवादी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...