X
X

Fact Check: बंगाल में TMC-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का वीडियो बिहार के नाम से वायरल

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के वीडियो को बिहार में जेडीयू से अलग होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई के गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Aug 16, 2022 at 06:38 PM
  • Updated: Aug 16, 2022 at 07:00 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोगों को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का यह वीडियो बिहार का है, जहां जेडीयू के साथ गठबंधन टूटने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मारपीट की गई।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है, जहां तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Брат’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”It’s not even one day the alliance ended and BJP receives its share of Hatred in return… 😁😅🤣😂BiharPolitics”

https://twitter.com/B5001001101/status/1556975903745314816

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वीडियो में लोगों को बंगाली भाषा में बातचीत करते हुए सुना जा सकता है और इसके बैकग्राउंड में भारत पेट्रोलियम के लोगो वाले पेट्रोल पंप और उसके बगल में बांग्ला भाषा में लगे होर्डिंग को देखा जा सकता है। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल का है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा भारत पेट्रोलियम का लोगो

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर छह अगस्त 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इस्तेमाल किया गया वीडियो वायरल वीडियो से मेल खाता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर छह अगस्त 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट

दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पश्चिम बंगाल के हुगली में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प से संबंधित है। वीडियो में तृणमूल के एक नेता को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

टाइम्स नाउ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर छह अगस्त 2022 को अपलोड किए वीडियो बुलेटिन में भी इस घटना की रिपोर्टिंग की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हुगली जिले में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

वायरल वीडियो को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के कोलकाता ब्यूरो प्रभारी जे के वाजपेयी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि यह हुगली में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच हुई झड़प का वीडियो है।

वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को ट्विटर पर करीब ढाई हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के वीडियो को बिहार में जेडीयू से अलग होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई के गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : बिहार में गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई
  • Claimed By : Twitter User-Брат
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later