Fact Check: तेजस्वी यादव के इंटरव्यू के एडिटेड वीडियो को गलत दावे के साथ किया जा रहा वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि आधे-अधूरे वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पूरे वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दस लाख रोजगार देने को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार से बातचीत हुई है और वो इसे लेकर गंभीर हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Aug 16, 2022 at 12:05 PM
- Updated: Aug 16, 2022 at 02:12 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो अपने दस लाख रोजगार देने के चुनावी वादे से मुकर गए हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि आधे-अधूरे वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पूरे वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दस लाख रोजगार देने को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार से बातचीत हुई है और वो इसे लेकर गंभीर हैं।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Kamal Singh Thakur ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “बिहार के युवाओं अभी आपका और इंतजार करना होगा,10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं।।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने जी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें तेजस्वी प्रसाद यादव के इंटरव्यू का पूरा वीडियो 11 अगस्त 2022 को अपलोड मिला। वीडियो में 2 मिनट 3 सेकेंड से तेजस्वी यादव को कहते हुए सुना जा सकता है कि अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं। लेकिन मुख्यमंत्री जी ने हमसे चर्चा की है। वो इस मामले को लेकर गंभीर हैं। ज्यादा से ज्यादा नौकरियां देने के लिए अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया है। ये काम होगा हमारे हाथों नहीं तो नीतीश कुमार जी के हाथों होगा।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट तेजस्वी प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी मिला। तेजस्वी यादव ने अपने वीडियो के एक हिस्से को शेयर करते हुए लिखा है कि उनका एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है। उनके आधे-अधूरे बयान को गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। तेजस्वी यादव के ट्विटर अकाउंट को खंगालने के बाद हमने पाया कि वो दस लाख रोजगार देने को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण बिहार के राज्य ब्यूरो प्रमुख अरविंद शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। वो अपने वादे से नहीं मुकरे हैं। तेजस्वी यादव का कहना है कि वो दस लाख रोजगार देने को लेकर काम कर रहे हैं।
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने आरजेडी के प्रवक्ता मनोज कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि तेजस्वी यादव के आधे-अधूरे वीडियो को गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। वो नीतीश कुमार के साथ मिलकर दस लाख रोजगार देने पर काम कर रहे हैं।
आखिरी चरण में हमने वायरल दावे को शेयर करने वाले यूजर Kamal Singh Thakur की सोशल स्कैनिंग की। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर महाराष्ट्र के पुणे शहर का रहने वाला है। यूजर अगस्त 2014 से फेसबुक पर सक्रिय है और यूजर के फेसबुक पर तकरीबन पांच हजार मित्र हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि आधे-अधूरे वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पूरे वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दस लाख रोजगार देने को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार से बातचीत हुई है और वो इसे लेकर गंभीर हैं।
- Claim Review : तेजस्वी यादव दस लाख रोजगार के अपने पुराने चुनावी वादे से मुकर गए हैं....
- Claimed By : Kamal Singh Thakur
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...