X
X

Fact Check: ‘रहें या मिट्टी में मिल जाएं’ का चर्चित बयान नीतीश ने RJD नहीं BJP के खिलाफ दिया था

2013 में एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में भाषण के दौरान बीजेपी पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि था अब मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। उनके इसी बयान को इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि उन्होंने यह बयान राष्ट्रीय जनता दल को लेकर दिया था।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Aug 11, 2022 at 10:01 AM
  • Updated: Aug 11, 2022 at 01:30 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर उनके भाषण का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें विधानसभा में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इसके बाद किसी भी परिस्थिति में लौट कर जाने का प्रश्न ही नहीं उठता है। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने यह बयान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को लक्षित करते हुए दिया था लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर से उसी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली है।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो क्लिप बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार के भाषण का ही है, लेकिन यह 2014 का है और इसमें वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन बीजेपी के साथ अब वह कभी भी समझौता नहीं करेंगे। इसी पुराने भाषण के वीडियो के एक अंश को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के साथ कभी भी समझौता नहीं करने की बात की थी लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने बिहार में उसी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘MP बोले फिर भाजपा’ ने नीतीश कुमार के वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) क्लिप को शेयर करते हुए लिखा है, “मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन RJD से गठबंधन नहीं करेंगे।”

सोशल मीडिया पर फेक दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल हो रहा वीडियो क्लिप करीब 28 सेकेंड का है, जिसमें नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं, ‘…..इसके बाद किसी भी परिस्थिति में लौट कर जाने का प्रश्न नहीं उठता है। हम रहें या मिट्टी में मिल जाएं…आप लोगों के साथ अब कोई समझौता भविष्य में नहीं हो सकता है। असंभव…अब ये संभव ही नहीं है। नामुमिकन…अब वो चैप्टर खत्म हो चुका है, क्योंकि भरोसे को आप लोगों ने तोड़ा है।’

इस वीडियो क्लिप में नीतीश कुमार को कहीं भी राष्ट्रीय जनता दल का नाम लेते हुए नहीं सुना जा सकता है। संबंधित की-वर्ड्स से सर्च करने पर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 18 फरवरी 2014 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसकी हेडलाइन है, ‘मिट्टी में मिल जाएंगे पर भाजपा से नहीं मिलेंगे।’

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 18 फरवरी 2014 को प्रकाशित रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में भाजपा के साथ दोबारा जुड़ने की बात को सिरे से नकारते हुए कहा,’मिट्टी में मिल जाएंगे मगर भाजपा से समझौता नहीं करेंगे। यह असंभव है, ये चैप्टर अब बंद हो चुका है।’

भास्कर डॉट कॉम की वेबसाइट पर भी 8 साल पुरानी खबर मिलती-जुलती हेडलाइन से प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। अब यह चैप्टर क्लोज हो चुका है। भाजपा से अलग होने का निर्णय मैंने भावना में बहकर नहीं, बल्कि सोच-समझकर लिया है। मुख्यमंत्री मंगलवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे थे। उन्होंने भाजपा को सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी और कहा कि यदि उसमें ताकत है तो सरकार गिरा दें। हम पूरे मार्च तक सदन में बैठने को तैयार हैं।’

भास्कर डॉट कॉम की वेबसाइट पर 8 साल पहले प्रकाशित रिपोर्ट

webcast.gov.in पर बिहार विधानसभा की कार्यवाही का लाइव वेबकास्ट उपलब्ध है। सर्च में हमें उस सेशन का पूरा वीडियो मिला, जो 15वीं बिहार विधानसभा की कार्यवाही का है। 2014 की इस कार्यवाही में 1.20.18-1.20.41 के फ्रेम में नीतीश कुमार बीजेपी पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए वही कहते हैं, जो वायरल वीडियो में सुना जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 में नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था। इसके बाद 2014 में जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया गया। हालांकि, बाद में मांझी को हटाकर 2015 में नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने। बिजनेस स्टैंडर्ड की वेबसाइट पर 9 अगस्त 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार ने संघ मुक्त भारत का आह्वान करते हुए यहां तक कह डाला, ‘मिट्टी में मिल जाएंगे, बीजेपी के साथ वापस नहीं जाएंगे।’

स्पष्ट है कि नीतीश कुमार का, रहें या मिट्टी में मिल जाएं लेकिन समझौते का प्रश्न ही नहीं उठता है, वाला बयान 2014 का है और यह बयान उन्होंने बीजेपी को निशाना बनाते हुए दिया था।

वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने जेडीयू को कवर करने वाले दैनिक जागरण के संवाददाता भुवनेश्वर वात्स्यायन ने संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘यह बयान 2014 का है, जब बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उनसे कभी भी हाथ नहीं मिलाए जाने का बयान दिया था।’

वायरल वीडियो क्लिप को फर्जी दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांच लाख लोग से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: 2013 में एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में भाषण के दौरान बीजेपी पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा था- अब मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। उनके इसी बयान को इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि उन्होंने यह बयान राष्ट्रीय जनता दल को लेकर दिया था और अब उन्होंने उसी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली है।

  • Claim Review : नीतीश कुमार ने कहा था रहें या मिट्टी में मिल जाएं लेकिन RJD से समझौता नहीं करेंगे
  • Claimed By : FB User-MP बोले फिर भाजपा
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later