X
X

Fact Check : बडगाम में प्रेमिका के घर तक सुरंग खोदने वाला दावा फर्जी, मजाकिया कहानी को सच समझ शेयर कर रहे लोग 

विश्वास न्यूज की पड़ताल में बडगाम में प्रेमिका के घर तक सुरंग खोदने वाला दावा फर्जी साबित हुआ। मजाक के तौर पर शेयर की गई पोस्ट को लोग सच समझ कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज) : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम शहर में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वो शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के घर तक सुरंग खोदने की कोशिश कर रहा था। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। मजाक के तौर पर शेयर की गई पोस्ट को लोग सच समझकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। 

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Shaz Ali ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, “ब्रेकिंग न्यूज: बडगाम के एक युवक को उसकी प्रेमिका के घर तक सुरंग खोदते हुए गिरफ्तार किया गया।”

 पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट The chenab times पर 26 जुलाई को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

पड़ताल के दौरान हमें जूम्म-कश्मीर के एक रिपोर्टर Arawat Mehraj के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी दावे से जुड़ा एक ट्वीट मिला। Arawat Mehraj ने 26 जुलाई 2022 को एक ट्वीट कर इस घटना को फर्जी बताया है।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने सोशल मीडिया पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। Aswun Kashmir नामक एक फेसबुक अकाउंट पर वायरल दावे से जुड़ी एक पोस्ट मिली। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, Tabish Malik नामक एक शख्स ने अपने एक दोस्त के साथ मजाक करने के लिए मजाकिया तौर पर इस पोस्ट को शेयर किया था। जिसे लोगों ने सच समझकर शेयर करना शुरू कर दिया। सर्च करने पर हमने पाया कि Tabish Malik ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर दिया है।

अधिक जानकारी के लिए हमने बडगाम पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि हमने सभी यूनिट में बता किया है, इस तरह की कोई घटना बडगाम में नहीं हुई है। बडगाम पुलिस द्वारा किसी भी शख्स को अपनी प्रेमिका के घर के बाहर सुरंग बनाने की वजह से गिरफ्तार नहीं किया गया है। शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर ये फेक न्यूज फैलाई है।

अतिरिक्त पुष्टि के लिए हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के कश्मीर संवाददाता नवीन नवाज से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। ऐसी कोई घटना बडगाम में नहीं हुई है। किसी ने मजाकिया तौर पर इस पोस्ट को शेयर किया था। जिसे लोगों ने सच समझकर शेयर करना शुरू कर दिया।

पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर Shaz Ali की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि इस यूजर को फेसबुक पर एक 79 लोग फॉलो करते हैं। यूजर जम्मू का रहने वाला है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में बडगाम में प्रेमिका के घर तक सुरंग खोदने वाला दावा फर्जी साबित हुआ। मजाक के तौर पर शेयर की गई पोस्ट को लोग सच समझ कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

  • Claim Review : ब्रेकिंग न्यूज: बडगाम के एक युवक को उसकी प्रेमिका के घर तक सुरंग खोदते हुए गिरफ्तार किया गया।
  • Claimed By : Shaz Ali
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later