Fact Check : NDA ने रंजन गोगोई को नहीं, जगदीप धनखड़ को बनाया है उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
विश्वास न्यूज की पड़ताल में एनडीए द्वारा रंजन गोगोई को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किए जाने का वायरल दावा गलत निकला है। एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jul 18, 2022 at 01:49 PM
- Updated: Jul 19, 2022 at 03:15 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एनडीए ने रंजन गोगोई को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला है। एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Vijay Thakker ने रंजन गंगोई की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “अयोध्या श्रीराम मंदिर का फैसला देने वाले जज श्री रंजन गोगोई जी को NDA के द्वारा उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया* गोगोई जी को अग्रिम बधाई ..जय श्री राम ..जले पर नमक छिड़कना तो कोई मोदीजी से सीखें…चमचों बरनोल ख़रीद लो।”
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल –
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें 16 जुलाई 2022 को दैनिक जागरण पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया था। जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की थी। कई अन्य न्यूज वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक ट्वीट गृह मंत्री अमित शाह के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्राप्त हुआ। 17 जुलाई 2022 को अमित शाह ने जगदीप धनखड़ के साथ कुछ तस्वीर को शेयर कर उन्हें एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार चुने जाने पर बधाई दी थी।
आजतक की वेबसाइट पर 18 जुलाई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने आज नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी नामांकन की तस्वीरों को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो चीफ आशुतोष झा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा गलत है। एनडीए द्वारा जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार चुना गया है।
जांच के अंत में भ्रामक पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर Vijay Thakker की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर गुजरात का रहने वाला है। यूजर के 1200 से ज्यादा फ्रेंड्स हैं और 129 लोग यूजर को फेसबुक पर फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में एनडीए द्वारा रंजन गोगोई को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किए जाने का वायरल दावा गलत निकला है। एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है।
- Claim Review : अयोध्या श्रीराम मंदिर का फैसला देने वाले जज श्री रंजन गोगोई जी को NDA के द्वारा उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया* गोगोई जी को अग्रिम बधाई ..जय श्री राम ..जले पर नमक छिड़कना तो कोई मोदीजी से सीखें…चमचों बरनोल ख़रीद लो
- Claimed By : Vijay Thakker
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...