Fact Check: वायरल हो रही वीडियो में इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो नहीं हैं
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 22, 2019 at 02:14 PM
- Updated: Aug 29, 2020 at 06:11 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी मूल के व्यक्ति को बोलते सुना जा सकता है कि वे इस्लाम कबूलने पर बहुत खुश हैं. वीडियो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन में दावा किया गया है कि यह व्यक्ति इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो हैं. हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो में मौजूद व्यक्ति जॉनी बेयरस्टो नहीं हैं.
CLAIM
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी मूल के व्यक्ति ने हरे रंग की पगड़ी पहनी है और वे यह बता रहे हैं कि वह इंग्लैंड के रहने वाले हैं और इस्लाम कबूलने पर बहुत खुश हैं. वीडियो के साथ एक फोटो भी लगा है जिसमें जॉनी बेयरस्टो को बल्ला पकडे देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि वीडियो में मौजूद व्यक्ति जॉनी बेयरस्टो हैं और उन्होंने इस्लाम कबूला है. साथ में, डिस्क्रिप्शन लिखा है- “सिर्फ एक ही #मजहब है #मजहब ए #इस्लाम… इंगलैंड के क्रिकेटर जोनी बेरिस्टो ने इस्लाम कबूल कर लिया है… देख लो दुनिया के नादानो मेरे #मुहम्मद ए अरबी का दीन ए इस्लाम एक सच्चा मजहब है इसके के खिलाफ तुम चाहे ज़ितना दूषप्रचार करते रहो लेकिन ये इस्लाम दुनिया के घर घर तक दाखिल होकर रहेगा और दुनिया के झूँठे मजहबो का खात्मा होकर रहेगा….sab kaho masha Allah………”
FACT CHECK
अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो को यूट्यूब पर ढूंढा और फिर उस वीडियो को invid टूल पर डालकर इस वीडियो के की फ्रेम्स निकले। बाद में इन फ्रेम्स को हमने इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इमेज सर्च करने पर हमें पता लगा कि यह तस्वीर और वीडियो 2018 में पाकिस्तान में सबसे पहले वायरल होना शुरू हुआ था. उस समय पाकपैशन डॉट नेट नाम की एक वेबसाइट में इस खबर का फैक्ट चेक किया था और उसे 4 जनवरी 2018 को छापा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जॉनी बेयरस्टो के इस्लाम कबूलने वाली खबर फर्जी है.
हमने ज्यादा जानकारी के लिए जॉनी बेयरस्टो के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को जांचा जैसे फेसबुक और ट्विटर और इन हैंडल्स पर दिए गए कीवर्ड्स के साथ सर्च किया पर हमारे हाथ कोई खबर नहीं लगी.
जॉनी को हमने ट्वीट करके इस बारे में पूछा जिसके रिप्लाई का हम अभी इंतजार कर रहे हैं. हमने जॉनी बेयरस्टो के नज़दीकी से भी बात की जिन्होंने हमें बताया कि वीडियो में मौजूद व्यक्ति जॉनी बेयरस्टो नहीं हैं.
वायरल वीडियो में मौजूद व्यक्ति और जॉनी बेयरस्टो की आवाज़ और बोलने के तारीखों में भी फर्क है जो आप नीचे खुद सुन सकते हैं.
इस पोस्ट को Khan Panipat नाम के एक यूजर ने ‘क़ुरआन का पैग़ाम सारी इंसानियत के नाम ” सभी अपने 100 फ्रेन्डस एड करें’ पेज पर शेयर किया गया था. इस पेज के कुल 23,9,300 मेंबर्स हैं.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि शेयर की जा रही खबर फर्जी है. वायरल हो रहे वीडियो में मौजूद व्यक्ति इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो नहीं हैं.
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो ने कबूला इस्लाम
- Claimed By : क़ुरआन का पैग़ाम सारी इन्सानियत के नाम
- Fact Check : झूठ