Fact Check: शरद पवार और एकनाथ शिंदे की मुलाकात की पुरानी तस्वीर को हाल का बताकर किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज की पड़ताल में एकनाथ शिंदे और शरद पवार की मुलाकात को लेकर वायरल दावा भ्रामक निकली। वायरल तस्वीर नवंबर 2021 की है। उस समय एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में गठबंधन वाली सरकार में मंत्री थे और एनसीपी के साथ मिलकर काम करते थे। पवार और शिंदे की मुलाकात की पुरानी तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल हो रही है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jul 8, 2022 at 02:28 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे फूल लेकर शरद पवार से मिलने के लिए पहुंचे थे। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल तस्वीर नवंबर 2021 की है। उस समय एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में गठबंधन वाली सरकार में मंत्री थे और एनसीपी के साथ मिलकर काम करते थे। पवार और शिंदे की मुलाकात की पुरानी तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल हो रही है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Prith Singh ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “यही है पवार पॉवर! उद्धव ठाकरे से एनसीपी से गठबंधन तोड़ने की बात कहने वाले शिंदे साहब।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर एनसीपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 11 नवंबर 2021 को अपलोड मिली। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, “कैप्शन राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने शरद पवार से उनके मुंबई स्थित निवास पर मुलाकात की।”
पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर एकनाथ शिंदे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड मिली। 6 जुलाई 2022 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए एकनाथ शिंदे ने स्पष्टीकरण दिया है कि यह तस्वीर पुरानी है। जिसे लोग गलत दावों को साथ शेयर कर रहे हैं। शिंदे ने मराठी में लिखा है, “मेरी एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के साथ एक फोटो इस समय काफी वायरल हो रही है। मैंने ऐसा कोई दौरा नहीं किया है। कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें। यह फोटो पुरानी है।”
पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए हमने मिड-डे के सीनियर रिपोर्टर समीउल्लाह खान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर काफी पुरानी है। हाल-फिलहाल में दोनों की मुलाकात नहीं हुई है। ये तस्वीर तकरीबन नौ महीने पुरानी है और उस समय की है, जब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में गठबंधन वाली सरकार में मंत्री थे और एनसीपी के साथ मिलकर काम करते थे।”
पड़ताल के अंत में हमने दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Prith Singh के अकाउंट की स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर के फेसबुक पर तकरीबन 44 फ्रेंड्स हैं। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में एकनाथ शिंदे और शरद पवार की मुलाकात को लेकर वायरल दावा भ्रामक निकली। वायरल तस्वीर नवंबर 2021 की है। उस समय एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में गठबंधन वाली सरकार में मंत्री थे और एनसीपी के साथ मिलकर काम करते थे। पवार और शिंदे की मुलाकात की पुरानी तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल हो रही है।
- Claim Review : यही है पवार पॉवर! उद्धव ठाकरे से एनसीपी से गठबंधन तोड़ने की बात कहने वाले शिंदे साहब
- Claimed By : Prith Singh
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...