Fact Check: केंद्र सरकार ने पासपोर्ट से नहीं हटाया राष्ट्रीयता का कॉलम, फर्जी दावा वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पासपोर्ट से नागरिकता के कॉलम को हटाने का वायरल दावा गलत निकला। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। पासपोर्ट में राष्ट्रीयता का कॉलम मौजूद है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jun 23, 2022 at 03:02 PM
- Updated: Jun 23, 2022 at 03:09 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने पासपोर्ट से राष्ट्रीयता कॉलम हटा दिया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। पासपोर्ट में राष्ट्रीयता का कॉलम मौजूद है।
क्या है वायरल पोस्ट?
फेसबुक यूजर Maula ALi ने वायरल दावे को शेयर किया हुआ है, जिस पर लिखा हुआ है- “लीगल अपडेट, मोदी सरकार ने पासपोर्ट से नेशनलिटी का कॉलम निकलवा दिया है। इसलिए अपने पुराने पासपोर्ट को फेकें नहीं। इसे संभाल कर रखे और इस मैसेज को दूसरों तक भी पहुंचाए।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय मी़डिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। सोचने वाली बात है कि सरकार अगर इतना बड़ा कदम उठाती, तो इससे जुड़ी कोई न कोई मीडिया रिपोर्ट जरूर मौजूद होती। हमने विदेश मंत्रालय के आधिकारिक पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर इस बारे में सर्च किया, लेकिन वहां पर भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए, हमने पोर्टल पर मौजूद पासपोर्ट ई-फॉर्म को खंगालना शुरू किया। हमने पाया कि आवेदन फॉर्म में ‘राष्ट्रीयता’ का कॉलम मौजूद है। आवेदक को कॉलम 2.8 में अपनी नागरिकता के बारे में जानकारी भरनी पड़ती है। फॉर्म के आखिर में एक स्व-घोषणा पत्र होता है, जिसमें लिखा हुआ है- “मैं भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता के प्रति निष्ठावान हूं और मैंने किसी अन्य देश की नागरिकता या यात्रा दस्तावेज हासिल नहीं किया है। मैं भारत का नागरिक हूं। मैंने ऐसे किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है, जिससे मुझे भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल करने से रोका जाए।
अधिक जानकारी के लिए हमने गाजियाबाद के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी सुब्रता हाजरा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा गलत है। सरकार द्वारा इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है। पासपोर्ट पर ‘राष्ट्रीयता’ का कॉलम मौजूद है। पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदनकर्ता को इस बात की जानकारी देना जरूरी है कि वो किस देश का नागरिक है।
जांच के अंतिम दौर में हमने वायरल दावे को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि फेसबुक पर यूजर Maula ALi (ALi) के 286 मित्र हैं। यूजर की प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वो यूके में रहता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पासपोर्ट से नागरिकता के कॉलम को हटाने का वायरल दावा गलत निकला। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। पासपोर्ट में राष्ट्रीयता का कॉलम मौजूद है।
- Claim Review : मोदी सरकार ने पासपोर्ट से नेशनलिटी का कॉलम निकलवा दिया है।
- Claimed By : Maula ALi
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...