Fact Check: संजय दत्त की तस्वीर छेड़छाड़ करके वायरल की जा रही है
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 20, 2019 at 01:44 PM
- Updated: May 20, 2019 at 02:07 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही ही है जिसमें बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को टोपी पहने देखा जा सकता है. फोटो में संजय दत्त के सामने तरह-तरह के व्यंजन रखे है. इस पोस्ट में क्लेम किया जा रहा है कि यह संजय दत्त के रोज़ा खोलते वक़्त की तस्वीर है. हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह तस्वीर सही नहीं है. असली तस्वीर में न ही संजय दत्त ने टोपी पहनी है और न ही उनके सामने इफ्तार का खाना रखा है. छेड़छाड़ करके तस्वीर वायरल की जा रही है.
CLAIM
वायरल पोस्ट में क्लेम किया जा रहा है कि “रमज़ान के मौके पर संजू पूरे रोज़े रखते हैं. रोज़ा इफ्तार करते हुए संजय दत्त”.
FACT CHECK
अपनी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. थोड़ा-सा खोजने पर हमारे हाथ Apr 28 को संजय दत्त के एक फैन क्लब द्वारा शेयर की गयी एक तस्वीर लगी जो हूबहू वायरल इमेज जैसी थी बस इस तस्वीर में संजय दत्त ने टोपी नहीं पहनी है और उनके सामने खाना भी नहीं रखा है.
इस सिलसिले में हमने संजय दत्त के मैनेजर से बात की जिन्होंने हमें बताया कि यह तस्वीर फर्जी है. हालाँकि, संजय दत्त कई इफ्तार पार्टीज में जाते रहते हैं मगर इस तस्वीर से छेड़छाड़ की गयी है.
इस तस्वीर को Rangrez Ki Awaz news नाम के एक फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया था. इस पेज के कुल 22,608 फॉलोअर्स हैं.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह तस्वीर सही नहीं है. असली तस्वीर में न ही संजय दत्त ने टोपी पहनी है और न ही उनके सामने इफ्तार का खाना रखा है. छेड़छाड़ करके तस्वीर वायरल की जा रही है.
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : रोज़ा इफ्तार करते हुए संजय दत्त की तस्वीर
- Claimed By : Rangrez Ki Awaz news
- Fact Check : झूठ