X
X

Fact Check : जवाहरलाल नेहरू और आदिवासी महिला की इस तस्‍वीर का नहीं है भाभा एटॉमिक प्‍लांट से कोई संबंध

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में भाभा एटॉमिक प्‍लांट के उद्घाटन के नाम पर नेहरू जी और एक आदिवासी महिला की वायरल पोस्‍ट भ्रामक निकली। यह तस्‍वीर धनबाद के पंचेत डैम के उद्घाटन के वक्‍त की है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की एक तस्‍वीर वायरल हो रही है। इसमें एक आदिवासी महिला को भी एक लिवरनुमा चीज का हैंडल घूमाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्‍वीर को यह कहते हुए वायरल कर रहे हैं कि नेहरू जी ने भाभा एटॉमिक प्‍लांट का उद्घाटन एक आदिवासी महिला से करवाया था। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। दरअसल वायरल पोस्‍ट में इस्‍तेमाल की गई तस्‍वीर धनबाद के पंचेत डैम की है। दिसंबर 1959 में नेहरू जी के साथ आदिवासी महिला बुधनी भी पंचेत डैम के पावर हाउस के उद्घाटन पर मौजूद थीं।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक पेज प्रियंका गांधी फैन्‍स क्‍लब ने 31 मई को एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे थे नेहरू जी। फोटो में नेहरू के साथ एक आदिवासी महिला को भी देखा जा सकता है। तस्‍वीर के साथ लिखा गया : ‘ऐसे थे नेहरू जी! BHABHA ATOMIC PLANT BEING INAUGURATED BY AN ADIVASI LADY.’

कई अन्य यूजर्स ने भी इसको मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। फैक्ट चेक के उद्देश्य से फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को ज्यों-का-त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट के दावे की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले तस्‍वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। वायरल तस्‍वीर हमें कई वेबसाइट पर मिली। 12 जून 2021 को द हिंदू की वेबसाइट पर एक किताब की समीक्षा में वायरल तस्‍वीर का इस्‍तेमाल किया गया था। इस तस्‍वीर के कैप्‍शन में लिखा गया कि पंचेत डैम स्थित पावर स्‍टेशन के उद्घाटन के मौके पर नेहरू के साथ बुधनी। तस्‍वीर दिसंबर 1959 को खींची गई थी। मतलब साफ था कि तस्‍वीर का भाभा प्‍लांट से कोई संबंध नहीं है। यह तस्‍वीर झारखंड के धनबाद में बने पंचेत डैम की है। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।

इसके बाद पंचेत डैम के बारे में खोजना शुरू किया गया। धनबाद जिले की सरकारी वेबसाइट के मुताबिक, झारखण्ड में धनबाद जिले के पंचेत क्षेत्र में दामोदर नदी में पंचेत बांध बनाया गया। इसका 1959 में उद्घाटन किया गया था। डैम के बारे में अधिक जानकारी यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।

सर्च के दौरान हमें पता चला कि भाभा एटॉमिक प्‍लांट की उद्घाटन मुंबई में 16 जनवरी 1961 को हुआ था। इसका उद्घाटन जवाहर लाल नेहरू ने किया था। इससे जुड़ी तस्‍वीर यहां देखी जा सकती है।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, धनबाद के वरिष्‍ठ पत्रकार मृत्युंजय पाठक से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्‍ट को शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह तस्‍वीर धनबाद के पंचेत डैम के उद्घाटन के दौरान की है। तस्‍वीर में दिख रही महिला का नाम बुधनी है।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में भाभा एटॉमिक प्‍लांट के उद्घाटन के नाम पर नेहरू जी और एक आदिवासी महिला की वायरल पोस्‍ट भ्रामक निकली। यह तस्‍वीर धनबाद के पंचेत डैम के उद्घाटन के वक्‍त की है।

  • Claim Review : ऐसे थे नेहरु जी! BHABHA ATOMIC PLANT BEING INAUGURATED BY AN ADIVASI LADY
  • Claimed By : फेसबुक पेज प्रियंका गांधी फैन्‍स क्‍लब
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later